मोटर पंप चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

औरंगाबाद। देव-अंबा रोड में रात्रि गश्ती के दौरान पाताल गंगा मोड़ के पास देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा एवं एएसआई शंकर साहू के साथ पुलिस बल ने मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि देव अंबा रोड में रात्रि गश्ती के दौरान पाताल गंगा मोड़ के समीप अंबा की ओर से आ रही एक बाइक पर दो लोग सवार थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:33 PM (IST)
मोटर पंप चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
मोटर पंप चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

औरंगाबाद। देव-अंबा रोड में रात्रि गश्ती के दौरान पाताल गंगा मोड़ के पास देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा एवं एएसआई शंकर साहू के साथ पुलिस बल ने मोटर पंप चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि देव अंबा रोड में रात्रि गश्ती के दौरान पाताल गंगा मोड़ के समीप अंबा की ओर से आ रही एक बाइक पर दो लोग सवार थे। जिन्हें रोकने का इशारा किया गया। उसके पीछे पिकअप गाड़ी भी भागने लगी। जिसे देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा एवं एएसआई शंकर साहू के साथ पुलिस जवान ने पीछा किया और धर दबोचा। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की। जिसने चोरी की घटनाएं कबूल की। चोरी की गई मोटर पंप को बरामद किया गया। पूछताछ में बताया कि कुटुंबा थाना क्षेत्र के ढिबरा पिपरा गांव के उत्तर कोयल नहर के समीप अरविद सिंह, राजेंद्र सिंह, दशरथ साहू की खेत से चोरी कर देव बेचने के लिए मोटर पंप ला रहे थे। चारों आरोपी अंबा थाना के कनौदा गांव निवासी शौकत अली के पुत्र मो. अंसारी भाई के साथ मो. आतिफ, कनौदा गांव निवासी जुम्मन अंसारी के पुत्र असगर अली अपने भाई के साथ देव आ रहा था। पूछताछ के दौरान तीन मोटर पंप, एक पिकअप बीआर24जी - 0861 वहीं एक पैशन प्रो बाइक बीआर26जी - 4934 बरामद किए हैं। मोटर पंप को बरामद करने एवं आरोपियों को पकड़ने में देव थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा, एएसआई शंकर साहू के अलावे पुलिस जवान की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी