पहले से संक्रमित चल रहे 20 में से पांच हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थम गई है। पिछले पांच दिनों से एक भी पाजिटिव नहीं मिले हैं। पाजिटिव रिपोर्ट न आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ अमजनों ने राहत की सांस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 10:10 PM (IST)
पहले से संक्रमित चल रहे 20 में से पांच हुए स्वस्थ
पहले से संक्रमित चल रहे 20 में से पांच हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब थम गई है। पिछले पांच दिनों से एक भी पाजिटिव नहीं मिले हैं। पाजिटिव रिपोर्ट न आने से स्वास्थ्य विभाग के साथ अमजनों ने राहत की सांस ली है। 18 जून के बाद एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। पहले से संक्रमित चल रहे 20 में पांच गुरुवार को स्वस्थ हो गए है। अब जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या मात्र 15 रह गई है।

डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि 19 स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच के लिए सैंपल लिया गया। 2727 सैंपल की जांच हुई परंतु एक भी संक्रमित नहीं मिले। आरटीपीसीआर से 1096 सैंपल की जांच हुई जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आई है। सदर अस्पताल में ट्रूनट मशीन से 99 एवं 19 केंद्रों पर एंटीजन किट से 1532 सैंपल की जांच हुई जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आई है। डीपीएम ने बताया कि दाउदनगर में 173, गोह में 103, हसपुरा में 80, रफीगंज में 96, मदनपुर में 115, देव में 80, कुटुंबा में 106, नवीनगर में 174, बारुण में 73 एवं ओबरा में 110 सैंपल की जांच एंटीजन किट से हुई जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर सजग है। कर्मी दिन-रात सैंपल जांच में लगे हैं। अब भी प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पतालों में कोरोना जांच कराने ग्रामीण पहुंच रहे हैं। डीपीएम ने बताया कि कोरोना को लेकर अभी सतर्क रहने की जरूरत है। सर्दी, खांसी एवं बुखार के साथ कोरोना का अन्य लक्षण होने पर जांच अवश्य कराएं। जांच से ही पता चलता है कि आप संक्रमित हैं या नहीं। जांच को लेकर गांवों में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत है। सरकार चाहती है कि सभी का टीकाकरण हो।

chat bot
आपका साथी