नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 12 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

औरंगाबाद नवीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष आरती देवी के विरुद्ध वार्ड नंबर-13 की पार्षद गुंजा सिंह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष समेत 12 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। पार्षदों ने मंगलवार को मुख्य पार्षद के नाम से आवेदन लिखते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु विशेष बैठक बुलाने से संबंधित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 11:51 PM (IST)
नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 12 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव
नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 12 पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव

औरंगाबाद : नवीनगर नगर पंचायत अध्यक्ष आरती देवी के विरुद्ध वार्ड नंबर-13 की पार्षद गुंजा सिंह के नेतृत्व में उपाध्यक्ष समेत 12 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। पार्षदों ने मंगलवार को मुख्य पार्षद के नाम से आवेदन लिखते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हेतु विशेष बैठक बुलाने से संबंधित आवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है। कार्यपालक पदाधिकारी को दिए आवेदन में पार्षदों ने मुख्य पार्षद के द्वारा व्यक्तिगत हितों के खातिर सरकारी राशि का दुरुपयोग करने एवं अपने कर्तव्य एवं दायित्व के निर्वहन में अनियमितता बरतने की बात कही है। पार्षदों ने मुख्य पार्षद के ऊपर निम्न आरोप लगाया है। पार्षदों ने मुख्य पार्षद के ऊपर नियमित रूप से बैठक नहीं बुलाने, नगर पंचायत सशक्त स्थाई समिति की कार्यवाही को वार्ड पार्षदों के बीच नियमित रूप से वितरित नहीं करने, नगर पंचायत की मासिक बोर्ड की बैठक में अपनी इच्छा अनुसार बैठक के बाद प्रस्ताव का समावेश करने, बैठक की कार्यवाही को बैठक के ही दौरान कार्यवाही पंजी में अंकित नहीं करने, स्वयं महिला होकर भी महिला वार्ड पार्षदों को अपमानित करने एवं मुख्य पार्षद के द्वारा वार्ड पार्षदों को मान सम्मान नहीं दिया जाना शामिल है। वार्ड पार्षद गुंजा सिंह ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी नवीनगर, डीएम, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव को दे दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन में वार्ड नंबर- 7 की पार्षद सपना सारिका, वार्ड चार के पार्षद अमित कुमार उर्फ पिटू, उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, वार्ड एक के रमन कुमार, चंदा देवी, शारदा देवी, प्रेमलता कुमारी, वार्ड आठ के पार्षद अजय कुमार सिन्हा, वार्ड-14 की पार्षद सविता देवी एवं वार्ड 12 की पार्षद प्रभा कुंवर शामिल है।

chat bot
आपका साथी