मारपीट मामले में एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी

रफीगंज बस स्टैंड पर टेंपो लगाने को लेकर कासमा थाना के खैरा मंझौली निवासी राजू पासवान ने शहर के संगत निवासी विक्की कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:00 PM (IST)
मारपीट मामले में एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी
मारपीट मामले में एससी-एसटी के तहत प्राथमिकी

औरंगाबाद। रफीगंज बस स्टैंड पर टेंपो लगाने को लेकर कासमा थाना के खैरा मंझौली निवासी राजू पासवान ने शहर के संगत निवासी विक्की कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में उल्लेख है कि बस स्टैंड पर दिन में करीब तीन बजे अपना टेंपो खड़ा किया। इतने में विक्की कुमार आकर दु‌र्व्यवहार करने लगे, जिस पर मैंने मना किया और कि कहा कि मैं टेंपो हटा लेता हूं। इसी बात पर उक्त व्यक्ति ने मारपीट करने लगा। चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने मुझे अधिक मार खाने से बचाया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है।

chat bot
आपका साथी