घोड़ाडिहरी पंचायत में मतदान के बाद मारपीट व फायरिग

औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड की घोड़ाडिहरी पंचायत में सोमवार की शाम मतदान में गड़बड़ी को लेकर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मुखिया प्रत्याशी पम्मी कुमारी के पति देवजरा गांव निवासी पवन सिंह उर्फ बाबू के समर्थकों ने आट गांव निवासी मुखिया प्रत्याशी शोभा सिंह के पति प्रेमचंद शेखर उर्फ पवन सिंह उनके साला नवीनगर थाना के बेनी गांव निवासी बबलू कुमार सिंह आट गांव के पिटू पासवान एवं फगुनी भूईयां की जमकर पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:15 PM (IST)
घोड़ाडिहरी पंचायत में मतदान के बाद मारपीट व फायरिग
घोड़ाडिहरी पंचायत में मतदान के बाद मारपीट व फायरिग

औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड की घोड़ाडिहरी पंचायत में सोमवार की शाम मतदान में गड़बड़ी को लेकर दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। मुखिया प्रत्याशी पम्मी कुमारी के पति देवजरा गांव निवासी पवन सिंह उर्फ बाबू के समर्थकों ने आट गांव निवासी मुखिया प्रत्याशी शोभा सिंह के पति प्रेमचंद शेखर उर्फ पवन सिंह, उनके साला नवीनगर थाना के बेनी गांव निवासी बबलू कुमार सिंह, आट गांव के पिटू पासवान एवं फगुनी भूईयां की जमकर पिटाई कर दी। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पवन एवं बबलू को सिर में गंभीर चोट लगी है। इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल पवन एवं बबलू ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदान हो रहा था। देवजरा बूथ पर मुखिया प्रत्याशी पम्मी कुमारी के समर्थक प्रशासन की मिलीभगत से समय समाप्त होने के बाद भी मतदान कर रहे थे। मैंने मतदान करने से रोका तो आक्रोशित होकर देवजरा गांव निवासी पवन सिंह, गुरड सिंह, पप्पू सिंह, बसंत सिंह एवं शंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ टूट पड़े। डंडा से मारपीट करने लगे। हम भाग रहे थे फिर भी पीछा कर पिटाई करते रहे। घायलों ने बताया कि बाद में देवजरा गांव का पवन अपने समर्थकों के साथ आट गांव पहुंचकर फायरिग करने लगा। ताबड़तोड़ फायरिग की। हमलोग इलाज के लिए घर से बाहर जाने लगे तो रास्ते में वाहन पर पथराव किया गया। डंडा से वाहन पर वार किया गया। बताया जाता है कि 10-12 चक्र गोली चली है। एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आट एवं देवजरा गांव के ग्रामीणों के बीच मारपीट की सूचना मिली है। एसडीओ विजयंत एवं एसडीपीओ गौतम शरण ओमी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। दोनों तरफ से आवेदन दिया जा रहा है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। जो लोग कानून को हाथ में लेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी