समस्या का समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) के जिला शाखा औरंगाबाद की बैठक जिलाध्यक्ष डा. मधेश्वर सिंह की अध्यक्षता में दाउदनगर के एक होटल में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 04:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 04:40 PM (IST)
समस्या का समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन
समस्या का समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ(गोप गुट) के जिला शाखा औरंगाबाद की बैठक जिलाध्यक्ष डा. मधेश्वर सिंह की अध्यक्षता में दाउदनगर के एक होटल में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

डीईओ द्वारा नियुक्ति तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान देने का आदेश नहीं देने, सेवा संपुष्टि के करीब दो साल बाद भी पत्र नहीं देने, अधिकांश नवनियुक्त शिक्षकों को सातवां वेतन का भुगतान नहीं होने एवं आंदोलन करने वाले शिक्षकों पर कथित तौर पर दमनात्मक कार्रवाई करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि यदि 30 नवंबर तक शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो तीन दिसंबर से आमरण-अनशन की शुरुआत की जा सकती है। महासचिव नागेंद्र सिंह, गोपाल प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार, रवींद्रनाथ किशोर, राजेश्वर सिंह, निर्मला कुमारी, प्रभा कुमारी , लालदेव कुमार, मनोज कुमार, अवधेश सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी