किसान सलाहकार पर पैसे वसूलने का आरोप

औरंगाबाद। प्रखंड के जगदीशपुर गांव के किसान अशोक कुमार ¨सह ने बीडीओ को एक लिखित आवेद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:53 PM (IST)
किसान सलाहकार पर पैसे वसूलने का आरोप
किसान सलाहकार पर पैसे वसूलने का आरोप

औरंगाबाद। प्रखंड के जगदीशपुर गांव के किसान अशोक कुमार ¨सह ने बीडीओ को एक लिखित आवेदन देकर किसान सलाहकार संजीव ¨सह की शिकायत की है। बीडीओ से बताया है कि सलाहकार द्वारा कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए आवेदन करने के लिए फोटो चिपपाकर हस्ताक्षर कराया गया। इसके एवज में मुझसे तीन हजार रूपये की मांग की गई।इसके बाद वे बीस दिनों में बैंक अकाउंट में सब्सिडी आने पर पुन: कुल राशि का 50 प्रतिशत रूपये वापस करने को कहा।किसान ने बताया है कि नाजायज रुपये वसूलने के लिए दबाव बनाने के क्रम में वार्ड सदस्य बालेश्वर ¨सह, रवींद्र कुमार ¨सह, अलखदेव प्रसाद, रामप्रवेश ¨सह सहित ग्रामीण रहे। बीडीओ लोकप्रकाश से पूछने पर बताया कि आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखा जा रहा है। सलाहकार के रवैया से किसान तंग आ गए हैं। इसके पहले खाद व्यवसायियों ने भी इसकी शिकायत विभाग से की है।

chat bot
आपका साथी