राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे अधिकारी

संवाद सूत्र ओबरा (औरंगाबाद) औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा में सडऔरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा में सड़क से अतिक्रमण हटाने अधिारी सड़क पर उतरे। थाना मोड़ से लेकर बेल मोड़ तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया गया। अवैध तरीके से लगाए गए दुकानों का करकट एवं अन्य सामान हटाया गया। इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए। ़क से अतिक्रमण हटान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:34 PM (IST)
राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे अधिकारी
राष्ट्रीय राजमार्ग से अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे अधिकारी

संवाद सूत्र, ओबरा (औरंगाबाद) : औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर ओबरा में सड़क से अतिक्रमण हटाने अधिारी सड़क पर उतरे। थाना मोड़ से लेकर बेल मोड़ तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया गया। अवैध तरीके से लगाए गए दुकानों का करकट एवं अन्य सामान हटाया गया। इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए। दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के नेतृत्व में एसडीपीओ राजेश कुमार, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी अतिक्रमण हटाने सड़क पर उतरे। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से सड़क पर दुकान सजाएंगे तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर बने नाला से कम से कम चार फीट अलग सब्जी दुकान लगाएं। दुकान के बाहर सामान नहीं निकालेंगे। दुकान के सामने करकट नहीं लगाएंगे। दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया गया है कि रविवार की शाम तक सभी दुकानदार अपनी दुकान के सामने लगे करकट को हटा लें नहीं तो अगले दिन उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इतना ही नहीं जुर्माना लगाया जाएगा। एसडीओ ने सीओ एवं थानाध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया कि सप्ताह में तीन दिन नियमित रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएंगे, जो भी नियम का उल्लंघन करते हुए अतिक्रमण करेंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज निश्चित रूप से कार्रवाई किया जाएगा। एसडीओ ने कहा कि अतिक्रमण को लेकर जो अधिकारी शिथिलता बरतेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। सड़क को स्वच्छ एवं अतिक्रमणमुक्त रखें, ताकि आमजन को आवागमन में परेशानी न हो। इधर अंचल कार्यालय के बाहर लगे अवैध रूप से गुमटी को सीओ ने जबरन हटाया। दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अंचल कार्यालय के आसपास कहीं गुमटी लगाए हुए दिखाई दिया तो जब्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जुर्माना लगाया जाएगा। सड़क किनारे से गिट्टी, कोयला, नमक के अलावा अन्य सामान हटाने का निर्देश अधिकारियों ने दिया। कहा कि अगर नहीं हटाया तो प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बाजार में अतिक्रमण हटाने के समय भीड़ लगी रही। राजस्व कर्मचारी रणविजय सिंह, त्रिलोकी नाथ पांडे, विनोद कुमार, संतोष कुमार, अरुण सिंह, अंचल निरीक्षक श्याम सुंदर प्रसाद सिन्हा उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी