प्रशिक्षण में ट्रेनरों को दी गई चुनाव संबंधी जानकारी

औरंगाबाद ओबरा प्रखंड सभागार में पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के मुख्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता के अलावा अमित रंजन भास्कर अंकित कुमार मनोरमा कुमारी के द्वारा 33 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:34 PM (IST)
प्रशिक्षण में ट्रेनरों को दी गई चुनाव संबंधी जानकारी
प्रशिक्षण में ट्रेनरों को दी गई चुनाव संबंधी जानकारी

औरंगाबाद: ओबरा प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के मुख्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता के अलावा अमित रंजन भास्कर, अंकित कुमार, मनोरमा कुमारी के द्वारा 33 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित शिक्षकों को बताया गया कि मतदान की प्रक्रिया ईवीएम मशीन से कराई जाएगी। माक पोल या दिखावटी मतदान एवं मशीनों को सील करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मतपेटी को सील करने के बारे में बताई गई। पोलिग एजेंट की नियुक्ति एवं वज्रगृह में जमा करने हेतु आवश्यक पत्र की जानकारी दी गई। साथ ही मशीन मत पेटी को खोलना एवं बंद करने के बारे में बताया गया। मुख्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ट्रेनर सभी मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण से संबंधित विस्तार से जानकारी देंगे। कहा कि इनके दिए गए जानकारी के अनुसार सभी मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों पर चुनाव का कार्य संपन्न कराएंगे। कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन संबंधित पदाधिकारियों के देखरेख में कराई जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक मनोज कुमार, परशुराम सिंह, विनोद पांडे, मो. नसरुद्दीन, हुमा अख्तर, नमिता गुप्ता, सविता कुमारी, पूजा कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर भाग लिए।

chat bot
आपका साथी