नए नामांकन की सूची सौंपने का निर्देश

प्रखंड संसाधन केंद्र में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविद्र कुमार सिंह द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:14 PM (IST)
नए नामांकन की सूची सौंपने का निर्देश
नए नामांकन की सूची सौंपने का निर्देश

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : प्रखंड संसाधन केंद्र में विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रविद्र कुमार सिंह द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए। कहा गया कि एक अप्रैल से 30 सितंबर 2019 तक लिए गए नए नामांकन की सूची तैयार कर 30 सितंबर तक बीआरसी में सौंप दें। कोऑर्डिनेटर के माध्यम से डाटा प्रपत्र विद्यालयों में भेजा जा रहा है। उस प्रपत्र को भरकर 30 सितंबर तक बीआरसी में जमा कर देना है। यह प्रपत्र प्रत्येक वर्ष भरा जाता है। स्कूल मॉनिटरिग मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि संकुल स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित कर स्कूल मॉनिटरिग मोबाइल ऐप के बारे में जानकारी दी गई है जिसकी शुरुआत बुधवार से की जा रही है यदि इसमें किन्हीं को कोई समस्या है तो बताएं। उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। सबसे पहले मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करा लें। उपस्थित कुछ प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय में मोबाइल नेटवर्क संबंधित समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए बैठक में कहा कि उनका विद्यालय सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में है जहां नेटवर्क संबंधित समस्या उत्पन्न होती है। विद्यालय में नेटवर्क ही नहीं बताता है। उनकी समस्या को सुनने के बाद कहा गया कि जब उनके पास कारण बताओ नोटिस जाएगा तो वे अपनी समस्या से अवगत कराएंगे। बीआरसी के लेखापाल अमरेश कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी