राजस्व की बैठक में कई सीओ को डीएम की लगी फटकार

औरंगाबाद । समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया की अंचलों में जमाबंदी ऑनलाइन के करीब 1914 मामले लंबित है जैसा की परीमार्जन पोर्टल पर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 07:53 PM (IST)
राजस्व की बैठक में कई सीओ को डीएम की लगी फटकार
राजस्व की बैठक में कई सीओ को डीएम की लगी फटकार

औरंगाबाद । समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को डीएम सौरभ जोरवाल ने सभी अंचलाधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया की अंचलों में जमाबंदी ऑनलाइन के करीब 1914 मामले लंबित है जैसा की परीमार्जन पोर्टल पर है। डीएम ने लंबित मामले को शीघ्र डिस्पोजल करने का निर्देश सभी सीओ को दिया। इसमें कुटुंबा अंचल में सबसे ज्यादा 682 आवेदन लंबित पाया गया है। डीएम ने सभी सीओ को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान पाया गया की जिले में ऑनलाइन मोटेशन के कुल 7870 आवेदन लंबित हैं। सबसे अधिक लंबित मामला नबीनगर में पाया गया है। इस प्रखंड में करीब 2100 मामला लंबित है। डीएम ने सीओ को हिदायत देते हुए लंबित मामले को शीघ्र निष्पादन करने को कहा। अन्य सभी सीओ को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में पाया गया की जिले में लगान वसूली अबतक करीब 58 प्रतिशत हुआ है। हाइकोर्ट के लंबित मामले को भी निष्पादन करने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया है। बैठक में जमाबंदी अद्यतीकरण, ऑनलाइन एलपीसी, ऑनलाइन भू लगान, भू अर्जन, ऑपरेशन बसेरा, तालाबों का अतिक्रमण की समीक्षा की गई। जल जीवन हरियाली के नोडल पदाधिकारी कृष्णा कुमार द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 90 जल संचयन संरचनाओं पर पक्का अतिक्रमण पाया गया है। जिसमे गोह अंचल में सबसे ज्यादा 34 संरचनाओं पर अतिक्रमण है। डीएम ने सभी अंचलों के सीओ को सख्त हिदायत देते हुए तालाबों एवं पोखरों को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया।अतिक्रमण हटाकर पोर्टल पर अपलोड करने को कहा। 18 जनवरी को गया में राजस्व के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह के राजस्व की समीक्षा बैठक को लेकर डीएम ने राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों को बैठक की पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया। सभी रिपोर्ट को अद्यतन कर बैठक में शामिल होने को कहा। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहर्ता दाउदनगर संजय कुमार, सदर डीसीएलआर अविनाश कुमार सिंह, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी