विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक

औरंगाबाद। डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:48 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:48 AM (IST)
विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक
विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक

औरंगाबाद। डीएम सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय में सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की। चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक बिदुओं पर चर्चा की। निर्वाचन सूची अद्यतीकरण, मतदाता जागरूकता, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श किया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपना अपना पक्ष रखा। डीएम ने सभी दलों से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन तथा विधि व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया कि 7 फरवरी को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गया था। उस तिथि से ही इसका सतत अद्यतनीकरण जारी है। बताया कि सभी राजनीतिक दलों को अपडेटेड निर्वाचक सूची उपलब्ध करा दी गई है। सभी को बताया गया कि निर्वाचक सूची में कोई भी त्रुटि को एक सप्ताह के भीतर बीडीओ या ईआरओ के माध्यम से प्रस्तुत करें ताकि उसका निराकरण किया जा सके। बताया कि प्रत्येक शनिवार को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाया जा रहा है ताकि आवेदकों को सुविधा हो। साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि सभी मतदान केंद्रों हेतु बूथ लेवल एजेंट अवश्य नियुक्त करें। बताया कि नामांकन के संबंध में सभी दलों को शीघ्र ही प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी