पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद। जिले में पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान रविवार से शुरू किया गया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला मुख्यालय स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कालेज मोड़ के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य पर नवजात को पोलियोरोधी दवा पिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:37 PM (IST)
पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया उद्घाटन
पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान का डीएम ने किया उद्घाटन

औरंगाबाद। जिले में पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान रविवार से शुरू किया गया है। डीएम सौरभ जोरवाल ने जिला मुख्यालय स्थित सच्चिदानंद सिन्हा कालेज मोड़ के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य पर नवजात को पोलियोरोधी दवा पिलाई। डीएम के साथ एसपी कांतेश कुमार मिश्र एवं सिविल सर्जन डा. कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इस पांच दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने कहा कि वैसे तो पोलियो भारत से समाप्त हो गया है फिर भी इसके प्रति अब भी जागरूक रहना है। सभी लोग अपने घरों के बच्चे, जो पांच वर्ष से कम उम्र के हैं, उन्हें पोलियो की ड्राप अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र या टीका केंद्र पर जरूर पिलाएं। टीकाकरण महाअभियान में जिले का प्रदर्शन रहा उत्कृष्ट

उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन ने डीएम को कोविड-19 टीकाकरण में उत्कृष्ट उपलब्धि एवं सराहनीय योगदान के लिए राज्य स्तर से प्राप्त प्रमाणपत्र हस्तगत कराया। बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मतिथि पर आयोजित कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जिले का प्रदर्शन राज्यस्तर पर उत्कृष्ट रहा है। बेहतरीन टीकाकरण प्रदर्शन के लिए डीएम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। चार लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

डीएम ने कहा कि जिले में लगभग चार लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों को घर-घर जाकर पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। डीपीएम कुमार मनोज, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. उमेश कुमार वर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. श्याम कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन के रीजनल टीम लीड डा. मन्नू कुमारी, जिला लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा. हर्ष राज, डा. सरमद आलम, सदर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक रवि प्रकाश, समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी