राशन को लेकर जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के खैरामिर्जा पंचायत के भेड़िया गांव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन को लेकर गुरुवार को जीटी रोड जाम कर दिया। राशन लेने पहुंचे लोगों के साथ मारपीट की घटना से आक्रोश भड़का है। जाम कर ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर करीब एक घंटे तक बवाल काटा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Aug 2021 10:24 PM (IST) Updated:Thu, 26 Aug 2021 10:24 PM (IST)
राशन को लेकर जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन
राशन को लेकर जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन

औरंगाबाद। सदर प्रखंड के खैरामिर्जा पंचायत के भेड़िया गांव के ग्रामीणों ने सरकारी राशन को लेकर गुरुवार को जीटी रोड जाम कर दिया। राशन लेने पहुंचे लोगों के साथ मारपीट की घटना से आक्रोश भड़का है। जाम कर ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ नारेबाजी की। सड़क पर करीब एक घंटे तक बवाल काटा।

सड़क जाम करने में पुरुष के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। डीलर पर पांच माह से राशन नहीं देने का आरोप सभी लगा रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस मिताली भुईयां के नाम से है। लेकिन, दुकान का संचालन मंटू यादव करते हैं। आरोप लगाया कि मंटू हर माह राशन नहीं देते हैं। राशन की मांग करने पर अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज भी करते हैं। सावित्री देवी, मालती देवी, रावण पासवान, उपेंद्र राम, सिकंदर कुमार, कुलदीप राम, गोरेलाल समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गुरुवार को ग्रामीण राशन लेने जविप्र दुकान गए थे। लेकिन, राशन नहीं दिया गया। लाभुकों के साथ मारपीट की गई। सड़क जाम किए ग्रामीण डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि हर माह राशन नहीं मिलने की शिकायत प्रखंड कार्यालय से लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पास करते हैं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणों ने कहा कि अधिकारी डीलरों की मदद करते हैं जिस कारण हमलोगों को सरकारी राशन हर माह नहीं मिलता है। राशन की कालाबजारी कर दी जाती है। लिखित शिकायत मिलने पर डीलर के खिलाफ कराई जाएगी जांच

सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ नवीन कुमार शर्मा एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवेंद्र राउत पुलिसबल के साथ पहुंचे। सड़क जाम किए ग्रामीणों से बात की। कहा कि डीलर के खिलाफ लिखित आवेदन दें जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। कहा कि हर माह राशन मिलेगा। उधर, एसडीएम के प्रभार में रहे एलआरडीसी अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि डीलर के खिलाफ लिखित आवेदन मिलने पर जांच कराई जाएगी। जांच में जो मामला पाया जाएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि डीलरों को हर माह राशन लाभुकों को देना है। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम से जीटी रोड के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतारे लग गईं। जाम हटने के बाद वाहनों का परिचालन सुचारू हुआ।

chat bot
आपका साथी