जालसाजों ने ग्राहक के खाते से उड़ाए 36 हजार 283 रुपये

औरंगाबाद। देवकुंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक कौशल किशोर के बैंक खाते से जालसाजों ने 36 हजार 283 रुपये उड़ा लिए। जालसाजों ने सोमवार को खाते से दो बार ट्रांजेक्शन किया है। ठगी का शिकार हुआ ग्राहक अरवल जिले के भगवानपुर गांव का निवासी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:14 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:14 PM (IST)
जालसाजों ने ग्राहक के खाते से उड़ाए 36 हजार 283 रुपये
जालसाजों ने ग्राहक के खाते से उड़ाए 36 हजार 283 रुपये

औरंगाबाद। देवकुंड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक कौशल किशोर के बैंक खाते से जालसाजों ने 36 हजार 283 रुपये उड़ा लिए। जालसाजों ने सोमवार को खाते से दो बार ट्रांजेक्शन किया है। ठगी का शिकार हुआ ग्राहक अरवल जिले के भगवानपुर गांव का निवासी है। कौशल ने बताया कि मेरा फ्लिपकार्ड डिएक्टिवेट था। उसे एक्टिव करने के नाम पर मोबाइल नंबर 7602773833 से जालसाजों ने मेरे मोबाइल पर कॉल कर कस्टमर केयर से बात करने की बात कही। जालसाजों ने मोबाइल पर बात करते हुए मात्र एक मिनट के अंतराल पर 36 हजार 283 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। बताया कि मोबाइल पर मैसेज आने के बाद खाते से राशि निकासी की जानकारी मिली। उधर पंजाब नेशनल बैंक के उप शाखा प्रबंधक रंधीर कुमार ने बताया कि ग्राहकों की जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का एक मात्र उपाय है। बताया कि कोई भी बैंक के माध्यम से किसी भी ग्राहक के मोबाइल पर उनके एटीएम, बैंक खाता अथवा फ्लिपकार्ड के बारे में जानकारी नहीं मांगी जाती है। यदि ग्राहक अपने बैंक खाता एवं एटीएम की जानकारियों को गोपनीय रखेंगे तो कभी भी ठगी के शिकार नहीं होंगे। बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान घर में रहे रहे ग्राहकों के खाते से जालसाजों के द्वारा राशि की फर्जी तरीके से निकासी की घटना बढ़ी है। कभी बैंककर्मी तो कभी कस्टमर केयर सर्विस, कभी खरीद बिक्री से संबंधित बात कर जालसाज ग्राहकों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। बता दे कि साइबर अपराध रोकने में पुलिस का तंत्र फेल है। गोह प्रखंड क्षेत्र में कई साइबर अपराध हुए हैं पर पुलिस एक भी अपराध का पर्दाफाश नहीं कर सकी है।

chat bot
आपका साथी