2061 सैंपलों की जांच में नहीं मिला एक भी पाजिटिव

तीन दिनों से हो रही बारिश ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम कर दी है। ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:06 PM (IST)
2061 सैंपलों की जांच में नहीं मिला एक भी पाजिटिव
2061 सैंपलों की जांच में नहीं मिला एक भी पाजिटिव

तीन दिनों से हो रही बारिश ने कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम कर दी है। गुरुवार को एक भी संक्रमित नहीं मिले। पहले संक्रमित हुए लोगों में स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 43 रह गई है। डीपीएम डा. कुमार मनोज ने बताया कि 22 केंद्रों पर 2061 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर से 885 सैंपलों की जांच हुई। वहीं, सदर अस्पताल में 21 सैंपलों की जांच ट्रूनट मशीन से की गई। बताया कि ओबरा में ओबरा में 44, बारुण में 3, नवीनगर में 139, कुटुंबा में 86, देव में 80, मदनपुर में 120, रफीगंज में 89, हसुपरा में 80, गोह में 125 एवं दाउदनगर में 113 सैंपलों की जांच एंटीजन किट से की गई। 20 केंद्रों पर आरटीपीसआर जांच के लिए सैंपल लिया गया है। बताया कि कोरोना के केस कम हुए हैं। सरकार ने जो लाकडाउन लगाया उसका लाभ यह हुआ कि लोग अपने घरों से नहीं निकले। बाजार में भीड़ कम होने के कारण कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में काफी कमी आई है। अब भी सजग रहने की जरूरत है। घर से बाहर तभी निकलें जब आवश्यक काम हो। सर्दी, खांसी एवं बुखार रहने पर कोरोना की जांच अवश्य कराएं। सभी प्रखंडों में कोरोना जांच की जा रही है। टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की जरूरत है। 18 वर्ष से अधिक उम्रवर्ग के जो लोग अब तक टीका नहीं लिए हैं वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर टीका अवश्य लें। लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी