सात प्रखंडों में नहीं मिले कोरोना संक्रमित

औरंगाबाद। कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 186 रह गई है। सोमवार को सात प्रखंडों में कोरोना के भी संक्रमित नहीं मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 05:51 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:13 AM (IST)
सात प्रखंडों में नहीं मिले कोरोना संक्रमित
सात प्रखंडों में नहीं मिले कोरोना संक्रमित

औरंगाबाद। कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या मात्र 186 रह गई है। सोमवार को सात प्रखंडों में कोरोना के भी संक्रमित नहीं मिले।

डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि बारुण, दाउदनगर, रफीगंज, गोह, नवीनगर, हसुपरा एवं ओबरा में एक भी संक्रमित नहीं मिले। गोह में 225, ओबरा में 191, नवीनगर में 200, दाउदनगर में 240 सैंपल की जांच की गई। बारुण में मात्र 25 एवं रफीगंज में 34 सैंपल की जांच हो सकी। औरंगाबाद में 161 की जांच में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मदनपुर में 104 की जांच में 4 एवं देव में 257 की जांच में 3 संक्रमित मिले। बीआरबीसीएल नवीनगर में सैंपल की जांच नहीं हो सकी। बताया जाता है कि जांच कराने एक भी व्यक्ति नहीं पहुंचा। जम्होर में भी 74 की जांच गई परंतु एक भी संक्रमित नहीं मिले। ट्रूनेट मशीन से मात्र एक पॉजिटिव मिला, वह भी दोबारा जांच में। मशीन से 51 सैंपल की जांच की गई परंतु एक भी संक्रमित नहीं मिला। एंटीजन किट से जिले में 1772 सैंपल की जांच की गई। डीपीएम ने बताया कि जांच केंद्रों पर अब कम संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। कोरोना की संख्या घटने लगी है और जिले में एक्टिव केस की संख्या 200 के अंदर पहुंच गई है। कुछ ही दिनों में हम कोरोना पर काबू पा लेंगे। कोरोना के प्रति अब भी सचेत रहने की जरूरत है। घर से जब भी बाहर निकलें मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं। बाहर से घर आने पर हाथ अवश्य धोएं, ताकि बाहर का संक्रमण अंदर न आ सके।

chat bot
आपका साथी