समर्थकों व पुलिस में होती रही बहस

औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कालेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर लगी भीड़ को हटाने में पुलिस पूरे दिन परेशान रही। भीड़ को हटाने के दौरान पुलिस एवं प्रत्याशियों के माला लिए समर्थकों में कई बार बहस हुई। कहने के बाद तब भीड़ नहीं हटी तो पुलिस को लाठी भांजकर भगानी पड़ी। भीड़ पर पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ रहा था। हटाने के कुछ ही समय बाद सड़क पर भीड़ लग जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 11:40 PM (IST)
समर्थकों व पुलिस में होती रही बहस
समर्थकों व पुलिस में होती रही बहस

औरंगाबाद। सच्चिदानंद सिन्हा कालेज स्थित मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर लगी भीड़ को हटाने में पुलिस पूरे दिन परेशान रही। भीड़ को हटाने के दौरान पुलिस एवं प्रत्याशियों के माला लिए समर्थकों में कई बार बहस हुई। कहने के बाद तब भीड़ नहीं हटी तो पुलिस को लाठी भांजकर भगानी पड़ी। भीड़ पर पुलिस की कार्रवाई का कोई असर नहीं पड़ रहा था। हटाने के कुछ ही समय बाद सड़क पर भीड़ लग जा रही थी।

भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुरानी जीटी रोड स्थित कालेज मोड़ पर पहला बैरियर लगाया गया था। इसके अलावा मतगणना केंद्र के बाहर सड़क के दोनों ओर बैरियर लगाया गया था। तीनों बैरियर पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। प्रत्याशियों के समर्थकों की वाहन को पुरानी जीटी रोड पर ही रोक दी जा रही थी। वाहन मतगणना केंद्र के पास ले जाने के लिए कई बार पुलिस व प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों के बीच बहस हुई। यहां से मतगणना केंद्र तक वाहनों का आवागमन बंद रखा गया था फिर भी दूसरे सड़क से काफी संख्या में समर्थकों के वाहन मतगणना केंद्र तक पहुंची। मतगणना केंद्र के बाहर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में पूरे दिन पुलिस परेशान रही। ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी भी परेशान रहे। पुलिस अधिकारी बलों को यह समझाते रहे कि लाठी का प्रयोग नहीं करना है नहीं तो भीड़ बेकाबू हो जाने पर परेशानी बढ़ जाएगी। एसडीपीओ गौतम शरण ओमी बाहर में निरीक्षण कर प्रत्याशियों के समर्थकों को सड़क से हटकर रहने का निर्देश देते रहे।

chat bot
आपका साथी