आज से हड़ताल पर जाएंगे संविदा स्वास्थ्यकर्मी

औरंगाबाद। आज बुधवार से जिले के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर जाएंगे। यह हड़ताल राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ के आह्वान पर पूरे राज्य में की जा रही है। हड़ताल पर जाने के पहले मंगलवार को जिला संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के नागेंद्र कुमार केसरी के नेतृत्व में सीएस डॉ. अकरम अली को ज्ञापन सौंपा गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:12 PM (IST)
आज से हड़ताल पर जाएंगे संविदा स्वास्थ्यकर्मी
आज से हड़ताल पर जाएंगे संविदा स्वास्थ्यकर्मी

औरंगाबाद। आज बुधवार से जिले के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर जाएंगे। यह हड़ताल राज्य स्वास्थ्य संविदाकर्मी संघ के आह्वान पर पूरे राज्य में की जा रही है। हड़ताल पर जाने के पहले मंगलवार को जिला संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के नागेंद्र कुमार केसरी के नेतृत्व में सीएस डॉ. अकरम अली को ज्ञापन सौंपा गया। नागेंद्र ने बताया कि कोरोना के इस काल में कार्य कर रहे एनएचएम कर्मियों के सभी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए कई बार राज्य सरकार से लेकर विभागीय प्रधान सचिव को स्मार पत्र दिया गया है पर सरकार के तरफ से कोई सकरात्मक पहल नहीं की गई है। सकरात्मक पहल नहीं होने के बाद 12 मई से नौ सूत्री मांगों को लेकर सभी संविदा स्वास्थ्यकर्मी सामूहिक होम आइसोलेशन में जाने का निर्णय लिये है। इस दौरान संविदा स्वास्थ्यकर्मी कार्य का बहिष्कार करेंगे। बताया कि मांगों में मानदेय का पुनरीक्षण कर बढ़ोत्तरी करने, कोरोना के इस काल में ड्यूटी कर रहे कर्मियों को 50 लाख रुपये का बीमा की सुविधा देने और मौत पर आश्रितों को तत्काल संबंधित राशि का भुगतान करने, कोरोना की ड्यूटी में मौत होने पर पारिवारिक पेंशन, आश्रितों को नौकरी एवं लाभ देने समेत अन्य मांग शामिल है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबंधक अश्वनी कुमार, ओबरा के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार शामिल रहे। बता दें कि कोरोना के इस समय में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के सहारे ही कोविड केयर सेंटर से लेकर सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चल रही है। उनके हड़ताल पर जाने से काम निश्चित रूप से प्रभावित होगी।

chat bot
आपका साथी