देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

औरंगाबाद। बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने शहर में प्रदर्शन किया। केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा हटाओ देश बचाओ का नारा दिया। प्रदर्शन कार्यालय से निकलकर रमेश चौक मुख्य बाजार धर्मशाला चौक टिकरी मोहल्ला रोड होते हुए रमेश चौक पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:44 PM (IST)
देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

औरंगाबाद। बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने शहर में प्रदर्शन किया। केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा हटाओ, देश बचाओ का नारा दिया। प्रदर्शन कार्यालय से निकलकर रमेश चौक, मुख्य बाजार, धर्मशाला चौक, टिकरी मोहल्ला रोड होते हुए रमेश चौक पहुंचे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष अरविद कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का निर्देश पर जन जागरण पद यात्रा निकाला गया है। नरेन्द्र मोदी की सरकार तानाशाह बताया। केंद्र एवं राज्य सरकार जनता का शोषण कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही महंगाई की मार अब जनता झेल नहीं पा रही है। हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ी है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है। पढ़ाई करने के बाद देश के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं परंतु इस सरकार को कोई चिता नहीं है। 106 रुपये पेट्रोल खरीदने पर जनता विवश है। प्रतिदिन उपयोग होने वाला सरसों का तेल 200 रुपये लीटर मिल रहा है। आखिर यह सरकार चाहती क्या है यह पता नहीं चल पा रहा है। सरकार अपना किया हुआ एक भी वादा नहीं निभाई। प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही थी परंतु अब चुप है। देश की एक-एक संपत्ति को बेचा जा रहा है। शहीदों ने अपना खून देकर देश को आजाद कराया और संपत्ति को सुरक्षित रखा परंतु इसे बेचा जा रहा है। सरकार की यह मनमानी हम नहीं चलने देंगे। डा. अक्षयलाल पासवान, श्यामबिहारी सिंह, संतान सिंह, उदय पासवान, विजय शंकर पांडेय, रशीद अली खान, इरफानुल अंसारी, हसान सिद्दकी, मनोज पांडेय, सूर्यदेव यादव, सुरेंद्र सिंह, रविद्र सिंह, रत्नाकर सिंह, जगदीश सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी