बैंक ड्यूटी के दौरान ग्राहकों की जांच करें पुलिसकर्मी

औरंगाबाद। शहर में कटिहार के कोढ़ा गिरोह के लुटेरों की सक्रियता और ग्राहकों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 07:21 PM (IST)
बैंक ड्यूटी के दौरान ग्राहकों की जांच करें पुलिसकर्मी
बैंक ड्यूटी के दौरान ग्राहकों की जांच करें पुलिसकर्मी

औरंगाबाद। शहर में कटिहार के कोढ़ा गिरोह के लुटेरों की सक्रियता और ग्राहकों के पैसा छीनने की घटना को देखते हुए एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने सभी थानाध्यक्षों को बैंकों में सघन जांच करने का आदेश दिया है। एसपी ने खासकर नगर, दाउदनगर, रफीगंज के अलावा अन्य सघन बाजारों के थानाध्यक्षों को अलर्ट किया है। कोढ़ा गिरोह के लुटेरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि बैंकों में सघन जांच करें। अगर कोई भी ग्राहक बिना परिचय पत्र, पासबुक, चेक अथवा बिना काम के दिखे उन्हें पकड़ थाना ले जाए। जांच करें और बिना काम के बैंक में रहने का कारण पूछे। संदिग्ध पाए जाने पर कार्रवाई करें। थाना में पदस्थापित दारोगा एवं जमादार से पुलिसबलों के साथ गश्ती कराने का आदेश दिया है। एसपी ने कहा कि पुलिस की सक्रियता से ही पैसा छीन फरार होने की घटना पर लगाम लगेगी। नगर थाना पुलिस के द्वारा पकड़े गए लुटेरों के द्वारा बताए गए लुटेरों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया है। जरूरत पड़े तो पुलिस कटिहार जाए और लुटरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करे। बता दे कि इन दिनों लुटेरों ने शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में सक्रिय हैं और ग्राहकों से पैसा छीन फरार हो जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी