स्थानीय स्तर पर होगा चेक क्लीयरेंस

औरंगाबाद। प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बीडीओ कार्यालय में की गई। अध्यक्षता प्रखंड वि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:50 PM (IST)
स्थानीय स्तर पर होगा चेक क्लीयरेंस
स्थानीय स्तर पर होगा चेक क्लीयरेंस

औरंगाबाद। प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बीडीओ कार्यालय में की गई। अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जफर इमाम ने की। बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक एसपी दास एवं पीएनबी के एसएलपी (फाइनांस)सांगधर ¨सह के साथ प्रखंड के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बताया कि चेक क्लीयरेंस बैंक दाउदनगर में होने की आवश्यकता जताते हुए इसके लिए उच्चाधिकारियों को लिखने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि चेक क्लीयरेंस बैंक जिला मुख्यालय में ही है, जिसके कारण स्थानीय स्तर पर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए इस पर पहल करते हुए दाउदनगर में ही चेक क्लीयरेंस बैंक बनाने की दिशा में पहल किया जाना आवश्यक है। मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की बल्हमा शाखा को कनाप में तथा मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की पिलछी शाखा को दाउदनगर शहर में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं अनुमंडल मुख्यालय में खुले दो नये बैंकों के साथ प्रखंड के एक-एक पंचायतों को टैग किया गया है। बीडीओ ने बताया कि केनरा बैंक के साथ मनार पंचायत को तथा यूनियन बैंक के साथ करमा पंचायत को टैग किया गया है। गव्य विकास विभाग द्वारा डेयरी फार्म खोलने के लिए ऋण मुहैया कराने पर भी चर्चा की गई । इसके अलावा अन्य ¨बदुओं पर चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी