गोह और ओबरा विस क्षेत्र के 647 से भरवाया गया बांड

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव अनुमंडल में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 एवं 116 (3) के तहत यह कार्रवाई न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा की जा रही है। गुरुवार को प्राप्त सूचना के अनुसार अनुमंडल में कुल 91 वादों के तहत 1689 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से 647 लोगों से बांड बनवाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:03 PM (IST)
गोह और ओबरा विस क्षेत्र के 647 से भरवाया गया बांड
गोह और ओबरा विस क्षेत्र के 647 से भरवाया गया बांड

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव अनुमंडल में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 एवं 116 (3) के तहत यह कार्रवाई न्यायालय अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा की जा रही है। गुरुवार को प्राप्त सूचना के अनुसार अनुमंडल में कुल 91 वादों के तहत 1689 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से 647 लोगों से बांड बनवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोह विधानसभा क्षेत्र में 45 वादों में 797 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 357 से बांड लिया गया है। जबकि ओबरा विधानसभा क्षेत्र में 46 वादों का निपटारा करते हुए 892 व्यक्ति के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई, इसमें से 290 व्यक्तियों से बांड लिया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार गोह विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक गोह थाना में 295 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई एवं 106 से बांड लिया गया। हसपुरा थाना क्षेत्र में 206 व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 56 से बांड लिया गया। देवकुंड थाना में 90 के विरुद्ध कार्रवाई की गई एवं 32 से बांड भरा गया। उपहरा थाना में 114 के विरुद्ध कार्रवाई की गई एवं 77 से बांड लिया गया। बंदेया थाना में 92 व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 86 से बांड लिया गया। पौथु थाना की संख्या सभी कॉलम में शून्य रही। इसी तरह ओबरा विधानसभा क्षेत्र के फेसर थाना क्षेत्र में 76 के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जम्होर थाना में 90 के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 3 से बांड लिया गया। ओबरा थाना में 255 के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 48 से बांड लिया गया। दाउदनगर थाना में 261 के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 94 से बांड लिया गया। खुदवां थाना में 210 के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 145 से बांड लिया गया।

chat bot
आपका साथी