विश्व रक्तदाता दिवस पर 21 लोगों ने किया महादान

विश्व रक्तदाता दिवस पर सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में मिशन जिदगी के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 21 लोगों ने रक्तदान यानी महादान किया। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:14 PM (IST)
विश्व रक्तदाता दिवस पर  21 लोगों ने किया महादान
विश्व रक्तदाता दिवस पर 21 लोगों ने किया महादान

विश्व रक्तदाता दिवस पर सोमवार को अनुमंडल अस्पताल में मिशन जिदगी के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 21 लोगों ने रक्तदान यानी महादान किया। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गई।

शिविर का उद्घाटन अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कुमार मनोज, पीएचसी के प्रभारी डॉ. शिव शंकर झा, अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिह एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश चंद्रा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन सुरेंद्र कुमार सिंह, मोहम्मद अनवर सलीम और सुधीर कुमार ने रक्तदाताओं से रक्त लेने का तकनीकी कार्य संभाला। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता। हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। इससे रक्तदाता को ही कई तरह के लाभ होते हैं और जिदगी बचाने में उनका रक्त काम आता है। रक्तदान से शुद्ध होता है रक्त : डॉ. प्रकाश चंद्रा

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी दाउदनगर के अध्यक्ष और हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा के संरक्षक डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि बार-बार रक्तदान करने से व्यक्ति का रक्त शुद्ध होता है। संक्रमण और बीमारी का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा कि एनएच-139 और एनएच-2 पर प्राय: दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बच्चों में थैलेसीमिया की बीमारी भी इस इलाके में है। कई अन्य कारणों से भी व्यक्तियों को रक्त की जरूरत पड़ती है। अकेले दाउदनगर में ही प्राय: औसतन दो यूनिट प्रतिदिन रक्त की जरूरत पड़ती है, ऐसे में ब्लड बैंक का यहां नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रकाश चंद्रा की टीम ने रक्तदान किया और युवाओं को आगे आकर महादान करने की अपील की। पीएचसी को एसडीएच में शिफ्ट नहीं करने की अपील

डॉ. प्रकाश चंद्रा ने अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. राजेश कुमार सिंह और डीपीएम डॉ. कुमार मनोज से अपील की कि पीएचसी को अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जाए। पीएचसी के हटने से सोन तटीय और नहर क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत आएगी। उन्हें अनुमंडल अस्पताल जाना मुश्किल होगा। दूरी बढ़ जाएगी इसलिए पीएचसी को यथावत रहने दिया जाए।

chat bot
आपका साथी