सभी सरकारी कार्यालयों में आमजनों के प्रवेश पर लगी रोक

औरंगाबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए डीएम सौरभ जोरवाल ने कई क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:41 PM (IST)
सभी सरकारी कार्यालयों में आमजनों के प्रवेश पर लगी रोक
सभी सरकारी कार्यालयों में आमजनों के प्रवेश पर लगी रोक

औरंगाबाद। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए डीएम सौरभ जोरवाल ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इस बाबत उन्होंने सोमवार को सरकारी कार्यालयों के लिए आदेश जारी किया है। इसमें किसी भी कार्यालय में अगले एक सप्ताह तक पब्लिक के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। समाहरणालय के सभी कार्यालय के प्रधान सहायक को आदेश दिया गया है कि वे अपने कार्यालय में रोस्टर के तहत न्यूनतम कर्मी के साथ कार्यालय का कार्य करेंगे। सभी कार्यालय के प्रधान सहायक और कार्यालय के कर्मी कार्य अवधि के समय न कार्यालय से बाहर जाएंगे न किसी बाहरी व्यक्ति से मुलाकात करेंगे। विशेष परिस्थिति में कर्मी अपने कार्यालय के प्रधान के आदेश लेकर ही किसी बाहरी व्यक्ति से मिलेंगे। कार्यालय में कार्य के समय सभी पदाधिकारी और कर्मी मास्क जरूर लगाएंगे। डीएम ने इस आदेश को सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश सभी अधिकारी एवं कर्मियों को दिया है। डीडीसी, एडीएम एवं एसडीएम को अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

बढ़ते संक्रमण के बीच आरटीपीएस काउंटर पर लग रही भीड़

जिले में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर छात्र छात्राओं की काफी भीड़ लग रही है। सोमवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर भीड़ इसकदर देखी गई की मानो शहर में कोरोना का संक्रमण समाप्त हो गया है। अधिकांश बिना मास्क लगाए सभी एक दूसरे से सटे हुए छात्र छात्राएं प्रमाण पत्र बनाने के लिए खड़े रहे। अधिकारी और काउंटर पर तैनात होमगार्ड जवान देखकर भी मूकदर्शक बने रहे। न शारीरिक दूरी का पालन कराया गया न किसी को मास्क लगाने के लिए कहा गया। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन सौ के पार कर गया है। हालांकि करीब 211 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।

chat bot
आपका साथी