कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद। अफजालुद्दीन सोसायटी तथा सर्वाहिते संस्था दिल्ली के द्वारा श्रमिक ट्रेन में प्रवासी मजदूरों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। औरंगाबाद। अफजालुद्दीन सोसायटी तथा सर्वाहिते संस्था दिल्ली के द्वारा श्रमिक ट्रेन में प्रवासी मजदूरों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:04 PM (IST)
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित
कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

औरंगाबाद। अफजालुद्दीन सोसायटी तथा सर्वाहिते संस्था दिल्ली के द्वारा श्रमिक ट्रेन में प्रवासी मजदूरों के लिए राहत सामग्री पहुंचाने वाले कोरोना वॉरियर्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कहा कि मानवता के हित में ये बहुत बड़ा कार्य किया गया। अ़फ•ालुद्दीन सोसायटी के इश्तेयाक फरहान, सर्वाहिते संस्था के एडवोकेट अफसर र•ा समाजसेवी शुएब आलम, खाजा अतीक र•ा, पंकज विश्वकर्मा, विनोद साव ने कहा कि अचानक पर्व के दिन ट्रेन का रुकना, पर्व छोड़कर लोगों की लगातार आठ दिनों में 49 ट्रेनों के यात्रियों की सेवा में लगे रहना उनकी जरूरत तथा खाने पीने के सामग्री उपलब्ध कराना सराहनीय कार्य रहा। कोरोना महामारी में जब सभी लोग अपनी जीवन की रक्षा हेतु अपने घरों में थे तो ये सभी युवक खुले आसमान में रहकर प्रवासी म•ादूरों की खिदमत में लगे थे। इस कार्य में हाजीपुर गोला, हाजीपुर, अब्दुलपुर, फिदा बिगहा, हकीमचक, केराप, महराजगंज, राजा बागीचा, इमादपुर, बाबूगंज समेत रफीगंज के के लोगों ने काफी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। नेहाल शाह, मो•ाम्मिल आलम, सलाम बख्श, मो. शाहनवाज शाह, मो. वसीम, मो. मोजाहिद, मो. अजहर, मो. फरहान, मो. फारू़क, आबिद आलम, सफदर खां, मो. आमिर, मो. नदीम, फिरोज आलम, अजय कुमार, कुंदन कुमार, संजय कुमार, रविन्द्र कुमार, मुन्ना कुमार, चन्दन कुमार, मो. राजू, मनव्वर हुसैन, अब्दुल समी, मो. अनीस, मो. माजिद, अब्दुस्समद, मो. अली उर्फ राजा, सईद अनवर, मो. सैफ, मो. साजिद, मो. गुम्मान, खतीब सरवर, जेयाउलह़क, मो. मोनाजिर हुसैन, मो. साकिब, मो. फैयाज, मो. अजमत, मो. जाकिर, मो. अफरोज, शाह फहद, मो. दानिश सहित 200 युवाओं को बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी