महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर की जल निकासी रोकने की शिकायत

औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड के सुनहुली पंचायत स्थित कदियाही खुर्द गांव में दो दिन पूर्व गांव के बल्ली यादव के द्वारा टोला में लगाए गए चापाकल को पानी के निकासी पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:02 PM (IST)
महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर की जल निकासी रोकने की शिकायत
महिलाओं ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर की जल निकासी रोकने की शिकायत

औरंगाबाद। ओबरा प्रखंड के सुनहुली पंचायत स्थित कदियाही खुर्द गांव में दो दिन पूर्व गांव के बल्ली यादव के द्वारा टोला में लगाए गए चापाकल को पानी के निकासी पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी थी। टोला की सैकड़ों महिलाएं अंचल कार्यालय पर पहुंचकर सीओ से गुहार लगाते हुए रोके गए पानी को निकासी कराने की मांग की थी। वही शुक्रवार को सीओ कुमारी अनुकंपा तथा ओबरा पुलिस एवं राजस्व कर्मचारी शंभू बैठा सहित ने कदेआही गांव में दल बल के साथ पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए सीओ ने पानी की निकासी करवाई। इधर पानी की निकासी नहीं होने एवं रोक लगाए जाने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कदेआही गांव पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए तथा चापाकल के पानी की निकासी पर रोक जो लगाई गई थी। उसे त्वरित चालू किया गया है। सीओ ने दोनों पक्षों के उपस्थिति में समझौता कराते हुए कहा कि विवादित जमीन को निश्चित रूप से मापी कराया जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि करोना महामारी बीमारी को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करें तथा मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करें।

chat bot
आपका साथी