बेसलाइन सर्वे में औरंगाबाद को मिला देश में प्रथम स्थान

बेसलाइन सर्वे में औरंगाबाद जिले को देश में पहला स्थान मिला है। नीति आयोग की ओर से जिले की रैंकिंग निर्धारित की गई है। बताया जा रहा कि नीति आयोग ने देश के 115 जिलों में बेसलाइन सर्वे कराया था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:11 AM (IST)
बेसलाइन सर्वे में औरंगाबाद को मिला देश में प्रथम स्थान
बेसलाइन सर्वे में औरंगाबाद को मिला देश में प्रथम स्थान

बेसलाइन सर्वे में औरंगाबाद जिले को देश में पहला स्थान मिला है। नीति आयोग की ओर से जिले की रैंकिंग निर्धारित की गई है। बताया जा रहा कि नीति आयोग ने देश के 115 जिलों में बेसलाइन सर्वे कराया था।

भारत ज्ञान विज्ञान समिति की ओर से देश के सभी जिलों में थर्ड पार्टी के रूप में बेसलाइन सर्वे कराया गया है। सर्वे का नीति आयोग ने मूल्यांकन किया है, जिसमें औरंगाबाद जिले ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस जिले के सभी 11 प्रखंडों के 47 गांवों में 1008 परिवारों से नीति आयोग की ओर से दी गई गाइडलाइन पर सवाल किए गए, जो जवाब मिला, उसे आयोग को समर्पित किया गया। सर्वे के दौरान इस जिले ने अन्य 115 जिलों के मुकाबले सबसे पहले कार्य समाप्त किया। सर्वे का कार्य सबसे पहले समाप्त करने और बेहतर कार्य करने पर नीति आयोग की ओर से पहला स्थान आवंटित किया गया है।

जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल के अनुसार जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया गया है। जिले के कार्यो की नीति आयोग ने सराहना की है। तीन बार यह जिला पूरे देश में अव्वल रहा है। वहीं जिला योजना पदाधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि यह जिला आकांक्षी जिले में शामिल है। ओवरऑल रैंकिग में नीति आयोग ने अक्टूबर 2018 में इस जिले को तीसरा स्थान दिया था। शिक्षा के क्षेत्र में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर नीति आयोग की ओर से तीन करोड़ रुपये जिले को उपलब्ध कराए जाएंगे। डीपीओ योजना ने बताया कि नीति आयोग की सभी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए जिले में कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी