मतदान कर्मियों को लेकर जा रहे वाहन कीचड़ में फंसे

औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शुक्रवार को औरंगाबाद प्रखंड के 15 पंचायतों में होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने गेट स्कूल में गुरुवार को पीसीसीपी पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 10:10 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 10:57 PM (IST)
मतदान कर्मियों को लेकर जा रहे वाहन कीचड़ में फंसे
मतदान कर्मियों को लेकर जा रहे वाहन कीचड़ में फंसे

औरंगाबाद। पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पकड़े गए वाहनों को शहर के अनुग्रह इंटर कालेज के मैदान में खड़ी की गई थी। बारिश होने के बाद मैदान ेमें पानी भर गया और वाहनों के आने व जाने से कीचड़ में तब्दील हो गया। गुरुवार को हालात यह हो गया कि चुनाव कराने के लिए कलस्टर सेंटर पर जाने के लिए वाहनों को जब मैदान से बाहर निकलने लगे तो कीचड़ में फंस गए। कई वाहन कीचड़ में इस कदर फंस गए कि निकालने के लिए ट्रैक्टर एवं जेसीबी मशीन को लगाना पड़ा। हालांकि कीचड़ से बचाव के लिए पत्थर का चूर्ण मैदान में डाला गया पर यह कीचड़ के साथ मिल गया। कीचड़ में फंसे वाहनों का टायर एक ही जगह घूमने से कई पुलिसकर्मी की वर्दी एवं चुनाव कराने वाले मतदान कर्मियों का कपड़ा पर कीचड़ पड़ गया। कीचड़ पड़ जाने से पूरा कपड़ा बदरंग हो गया। कीचड़ में फंसे स्कार्पियो एवं पिकअप के चालकों ने बताया कि प्रशासन की अव्यवस्था के कारण यह हालात हुई है। बारिश के मौसम में वाहनों को इस मैदान में पार्किंग नहीं करानी चाहिए थी। कहीं दूसरे जगह वाहनों को खड़ा कराना चाहिए था। कई वाहन तो घंटों कीचड़ में फंसे रहे। उस वाहन के मतदानकर्मी व पुलिसकर्मी वाहन के बाहर निकलने के लिए इंतजार में मैदान के बाहर खड़े रहे। सबसे अधिक परेशानी बीच मैदान में फंसे वाहनों के चालकों को झेलनी पड़ी। मैदान में कीचड़ होने के कारण वहां पर आने-जाने वाले कर्मचारियों के कपड़े भी खराब हो जा रहे थे।

chat bot
आपका साथी