अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव के सोन तटीय इलाके में अवैध बालू खान के विरुद्ध छापेमारी करने गई खनन विभाग एवं पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। हमला उस वक्त किया जब बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर अधिकारी थाना लौट रहे थे। 25-30 की संख्या में रहे उपद्रवी भगवान बिगहा गांव में हमला बोल दो पुलिसकर्मियों को घायल कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। खनन निरीक्षक आजाद आलम पर हमला बोलते हुए स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों के आगे थानाध्यक्ष शशि कुमार गौतम एवं अन्य पुलिसकर्मी चुप रहे। घायल पुलिसकर्मी लाल बाबू यादव एवं अशोक पांडेय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:36 PM (IST)
अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
अवैध बालू खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने गई टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के भगवान बिगहा गांव के सोन तटीय इलाके में अवैध बालू खान के विरुद्ध छापेमारी करने गई खनन विभाग एवं पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। हमला उस वक्त किया जब बालू लदा ट्रैक्टर जब्त कर अधिकारी थाना लौट रहे थे। 25-30 की संख्या में रहे उपद्रवी भगवान बिगहा गांव में हमला बोल दो पुलिसकर्मियों को घायल कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए। खनन निरीक्षक आजाद आलम पर हमला बोलते हुए स्कार्पियो वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों के आगे थानाध्यक्ष शशि कुमार गौतम एवं अन्य पुलिसकर्मी चुप रहे। घायल पुलिसकर्मी लाल बाबू यादव एवं अशोक पांडेय का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर में किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में 24 नामजद आरोपित किए गए हैं। आठ-दस अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया कि अवैध बालू खनन की गुप्त सूचना पर खनन निरीक्षक और उनके नेतृत्व में टीम भगवान बिगहा गांव के पास स्थित सोन तटीय इलाके में छापेमारी करने गई थी। दो ट्रैक्टर पर बालू लोड किया जा रहा था। एक ट्रैक्टर बालू गिराकर भाग निकला। उसे पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु नहीं धराया। दूसरे ट्रैक्टर को बालू लोड करते हुए जब्त किया गया। उसे लेकर भगवान बिगहा गांव के रास्ते दाउदनगर थाना आ रहे थे कि उपद्रवियों ने अचानक डंडा एवं ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। ट्रैक्टर को जबरदस्ती छुड़ा लिया। बताया जाता है कि किसी तरह जान बचाकर अधिकारी भागे। आरोपितों की गिरफ्तारी को की जा रही छापेमारी

खनन एवं पुलिस टीम पर हमला करने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। खनन निरीक्षक आजाद आलम के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में मनीष कुमार, मुकेश कुमार, अनिल, विद्यानंद, विकास कुमार, कमलेश कुमार एवं मनीष कुमार उर्फ माना समेत 24 नामजद आरोपित किए गए हैं। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिन लोगों ने पुलिस एवं खनन विभाग की टीम पर हमला किया वे गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी