273 लीटर शराब बरामदगी में आरोपित गिरफ्तार

नगर थाना पुलिस ने शनिवार को 273 लीटर शराब बरामदगी मामले में शहर के स्वामी सहजानंद नगर से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 05:49 PM (IST)
273 लीटर शराब बरामदगी में आरोपित गिरफ्तार
273 लीटर शराब बरामदगी में आरोपित गिरफ्तार

औरंगाबाद। नगर थाना पुलिस ने शनिवार को 273 लीटर शराब बरामदगी मामले में शहर के स्वामी सहजानंद सरस्वती नगर निवासी चुन्नु पांडेय उर्फ कुणाल पांडेय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार चुन्नु को कोरोना जांच के बाद जेल भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि जीटी रोड जसोइया मोड़ के पास से 05 मई 2020 को सूमो वाहन से 273 लीटर शराब बरामद किया गया था। पुलिस को देखकर कारोबारी फरार हो गए थे। जब्त सूमो का नंबर बीआर11एच-4003 था। जांच के दौरान पता चला कि उक्त सूमो को कुणाल पांडेय ने ओबरा थाना के सदीपुर गांव निवासी तेजस्वी कुमार से खरीदा है। सूमो के खरीदने से संबंधित कागजात देखने के बाद पुलिस ने जांच के क्रम में कुणाल का नाम डायरी में अंकित किया। पुलिस कई माह से कुणाल की गिरफ्तारी में लगी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूमो एवं शराब को दारोगा मनोज कुमार तिवारी ने जब्त किया था। 20 पेटी में रखा 273 लीटर शराब एवं सूमो जब्ती मामले में दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बरामद शराब हरियाणा निर्मित था। अनुसंधानकर्ता आशुतोष कुमार ने बताया कि कुणाल पांडेय के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य है। वाहन खरीदे हैं, उससे संबंधित कागजात पर हस्ताक्षर है। उधर जेल जाते समय कुणाल पांडेय ने कहा कि हमें फंसाया गया है। जिस वाहन से शराब जब्त होने की बात कही जा रही है वह मेरे नाम से नहीं है। कार्रवाई

- जसोइया मोड़ पर सूमो वाहन से जब्त की गई थी शराब

- पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए थे तीन आरोपित

chat bot
आपका साथी