पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों के लिए उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं : विधायक

औरंगाबाद। पंचायत सरकार भवन के भूमि पूजन व शिलान्यास पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। महुआंव पंचायत की जनता को अब आय जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों की सहूलियत को देखते हुए सभी प्रकार के कागजात व भूमि संबंधित विवाद का निपटारा पंचायत सरकार भवन में ही होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:13 PM (IST)
पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों के लिए उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं : विधायक
पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों के लिए उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं : विधायक

औरंगाबाद। पंचायत सरकार भवन के भूमि पूजन व शिलान्यास पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी। महुआंव पंचायत की जनता को अब आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में दौड़ नहीं लगाना पड़ेगा। ग्रामीणों की सहूलियत को देखते हुए सभी प्रकार के कागजात व भूमि संबंधित विवाद का निपटारा पंचायत सरकार भवन में ही होगा। इससे पहले प्रखंड क्षेत्र के महुआंव पंचायत के महुआंव में शनिवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू, बीडीओ डॉ. ओम राजपूत, मुखिया बृजमोहन सिंह, पैक्स अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया लाल गोविद सिंह, सत्येंद्र सिंह, ललन पासवान, उप मुखिया संतोष प्रसाद सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन संसद भवन का छोटा रूप है। यहां की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे चुनाव जिताया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मुखिया बृजमोहन सिंह ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए सरकार के द्वारा 1.14 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष के अंदर करा लिया जाएगा। मुखिया ने बताया कि भवन निर्माण के लिए सीओ ने पचास डिसमिल भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है। बीडीओ ने बताया कि पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग कक्ष के साथ एक आधुनिक मीटिग हाल होगा। पंचायत सरकार भवन निर्माण होने के बाद उसका सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इस मौके पर सरपंच वीरेंद्र सिंह, सुनील त्रिपाठी, संजय तिवारी, शैलेश कुमार, अनिल सिंह, धीरज कुमार, धीरेंद्र सिंह, सरोज कुमार, सोनू तिवारी, मंगल सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी