मतदान के बाद गंगा बिगहा में फायरिग

पैक्स चुनाव को लेकर भरुब पैक्स के गंगा बिगहा गांव तनाव व्याप्त है। मतदान खत्म होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:09 AM (IST)
मतदान के बाद गंगा बिगहा में फायरिग
मतदान के बाद गंगा बिगहा में फायरिग

पैक्स चुनाव को लेकर भरुब पैक्स के गंगा बिगहा गांव तनाव व्याप्त है। मतदान खत्म होने के बाद एक पक्ष के लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिग की है।

ओबरा मंडल भाजपा अध्यक्ष जीतेंद्र शर्मा ने गांव के ही पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार राकेश शर्मा एवं उनके समर्थकों पर फायरिग करने का आरोप लगाया है। बताया कि चुनाव खत्म होने के बाद वे मेरी हत्या करना चाहते थे। मेरे दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिग की है। मैंने जब फायरिग की सूचना पुलिस को दिया तो ओबरा थानाध्यक्ष गांव पहुंचे परंतु कोई कार्रवाई नहीं की। फायरिग से गांव के साथ इलाका दहल रहा है। मतदान के दौरान भी फायरिग की गई परंतु पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बताया जाता है महुआंव पैक्स में भी चुनाव के बाद मारपीट की घटना हुई है। पैक्स अध्यक्ष के एक उम्मीदवार की पिटाई की गई है। महुआंव एवं भरुब पैक्स में मतदान के बाद से तनाव व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी