अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

औरंगाबाद शहर में अतिक्रमण हटाने गुरुवार को अधिकारी सड़क पर उतरे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह अतिक्रमण हटा रहे थे। अतिक्रमण हटाने को जेसीबी मशीन के साथ ट्रैक्टर एवं मजदूर को लगाया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:38 PM (IST)
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

औरंगाबाद : शहर में अतिक्रमण हटाने गुरुवार को अधिकारी सड़क पर उतरे। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के साथ बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह अतिक्रमण हटा रहे थे। अतिक्रमण हटाने को जेसीबी मशीन के साथ ट्रैक्टर एवं मजदूर को लगाया गया था। रमेश चौक से नगर थाना तक बाएं तरफ सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाया गया। कई दुकानों को मशीन से हटाया गया। सब्जी बाजार के पास सड़क पर दुकानें सजी देख अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया। दुकानों को यहां से हटाते हुए कहा कि कल से एक भी दुकान नहीं लगेगी। अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद अब गंभीर है। कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को हिदायत दिया कि कल से दुकान नहीं लगाएंगे। जो लोग दुकान लगाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगरपालिका एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकान हटाने के लिए पहले मैंने माइक से घोषण कराया था। एक सप्ताह का समय दिया गया था परंतु कुछ लोगों ने सूचना के बावजूद दुकान को नहीं हटाया। अब अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। यह लगातार चलता रहेगा। रमेश चौक से नगर थाना तक जितनी दुकानें सड़क किनारे लगी थी उसे हटाते हुए चेतावनी दी गई कि कल से यहां कोई दुकान नहीं लगाएगा। चिन्हित जगह के अंदर हीं दुकानें लगाएं। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण बाजार में नित्य जाम लग रही है। जाम से औरंगाबाद के नागरिक परेशान हैं। कुछ लोगों की वजह से यह समस्या बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आज रमेश चौक से नगर थाना तक सड़क के दायीं ओर से अतिक्रमण हटाया जाएगा। दुकानदारों को दुकान न लगाने की चेतावनी दी गई है। बता दें कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण शहर में जाम की समस्या गंभीर हो गई है। रमेश चौक से नगर थाना जाने में दो मिनट का रास्ता आधे घंटे में तय होती है। जाम को लेकर नगर परिषद की लगातार किरकिरी हो रही है।

chat bot
आपका साथी