घर से शौच करने निकली महिला की कंटेनर से दबकर मौत

बारुण (औरंगाबाद)। बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड टेंगरा गांव के पास गुरुवार सुबह करीब प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:59 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:14 AM (IST)
घर से शौच करने निकली महिला की कंटेनर से दबकर मौत
घर से शौच करने निकली महिला की कंटेनर से दबकर मौत

बारुण (औरंगाबाद)। बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड टेंगरा गांव के पास गुरुवार सुबह करीब पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर (आरजे32 जीसी 4415) से दबकर महिला की मौत हो गई। मृतक महिला घर से शौच के लिए गांव की अन्य महिलाओं के साथ बाहर निकली थी। शौच पर महिलाएं बैठी थीं की चालक के नींद आ जाने के कारण जीटी रोड पर तेज रफ्तार में दौड़ रही कंटेनर सड़क किनारे चाट में पलटी मार दी जिससे महिला की मौत दबकर घटनास्थल पर हो गई।

मृतक महिला कलावती देवी टेंगरा गांव निवासी अर्जुन सिंह की पत्नी थी। साथ में शौच पर बैठीं अन्य महिलाएं बाल-बाल बच गईं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणेां ने जीटी रोड जाम कर दिया। मृतका के आश्रित को मुआवजा देने की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण मुआवजा की मांग की। आक्रोशित ग्रामीण सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम रखा। जाम से सड़क के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग करने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष ने सीओ से बात की। सीओ के द्वारा कहा गया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा। प्रभारी थानाध्यक्ष ने यही आत सड़क जाम किए ग्रामीणेां को बताया। कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा। घटना की सूचना पर टेंगरा पंचायत के समिति प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि घटना में एक महिला की मौत हुई है और एक अन्य महिला घायल हुई है। एक की मौत और एम के घायल होने के बाद मुआवजा मिलेगा। मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद सड़क जाम किए ग्रामीण शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर बारुण की तरफ से औरंगाबाद की तरफ जा रही थी जिसे जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद चालक और सहचालक फरार हो गए हैं। बताया जाता है कि जाम के कारण जीटी रोड पर वाहनों का सुचारू रूप से परिचालन में करीब 12 घंटे का समय लगा। पुलिस सड़क पर तैनात होकर वाहनों का परिचालन सुचारु रुप से शुरू कराया। जाम को छुड़ाने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ा। पुलिस के साथ हाईवे पेट्रोलिग के कर्मी भी जाम को छुड़ाने में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी