सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

औरंगाबाद। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा रविवार को 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज केंद्र से एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। मजिस्ट्रेट ने उपस्थिति बनवाने के दौरान उसे पकड़ा। पकड़ने के बाद जांच की गई तो यह सामने आया कि वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। मजिस्ट्रेट ने मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया युवक व्यास कुमार गया जिले के गुरुआ थाना केदुरी गांव का निवासी दुर्गा सिंह का पुत्र है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 07:36 PM (IST)
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार
सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा से एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

औरंगाबाद। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा रविवार को 12 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज केंद्र से एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। मजिस्ट्रेट ने उपस्थिति बनवाने के दौरान उसे पकड़ा। पकड़ने के बाद जांच की गई तो यह सामने आया कि वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। मजिस्ट्रेट ने मुन्ना भाई को पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी नगर थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया युवक व्यास कुमार गया जिले के गुरुआ थाना केदुरी गांव का निवासी दुर्गा सिंह का पुत्र है। व्यास पौथू थाना के मौली गांव निवासी रवींद्र शर्मा का पुत्र दीपक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। व्यास एवं दीपक के ऊपर चिटिग एवं परीक्षा अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। व्यास को जेल भेजा जा रहा है। दीपक के ऊपर भी नियम संगत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू रहा। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती रही। एसडीपीओ अनूप कुमार ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने बताया कि कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराया गया है। किसी भी परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों को रहने की अनुमति नहीं थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यासागर ने बताया कि दो पालियों में परीक्षा कराई गयी। परीक्षा में 19320 परीक्षार्थियों को शामिल होना था जिसमें 14537 परीक्षार्थी शामिल हो सके। 4783 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। केंद्रों के आसपास किसी को नहीं भटकने की हिदायत पूर्व में दी जा चुकी थी।

chat bot
आपका साथी