हाइवा से कुचलकर वृद्ध की मौत, जीटी रोड जाम

संवाद सूत्र बारुण (औरंगाबाद) बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बरूआ पुल के पास बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:16 PM (IST)
हाइवा से कुचलकर वृद्ध की मौत, जीटी रोड जाम
हाइवा से कुचलकर वृद्ध की मौत, जीटी रोड जाम

संवाद सूत्र, बारुण (औरंगाबाद) : बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बरूआ पुल के पास बुधवार को हाइवा से कुचलकर वृद्ध सरदार पासवान की मौत हो गई। मृतक रामबिगहा गांव का निवासी था। सुबह के समय घर से निकलकर टहलने निकला था। जीटी रोड के किनारे से गुजर रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा ने कुचल दिया। गंभीर रुप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए बारुण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीटी रोड पर हंगामा किया। सड़क को जाम कर दिया। मुआवजा की मांग करने लगे। घटना की सूचना पर प्रभारी थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही बारुण के मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। सड़क जाम किए ग्रामीणों से बात की। प्रभारी थानाध्यक्ष एवं मुखिया प्रतिनिधि ने ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। हालांकि यह भी बताया गया कि आपदा के तहत एक की मौत और एक के घायल होने के बाद ही मुआवजा मिलता है। हंगामा कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझाकर शांत कराया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम करा शव को पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया है। चालक भाग गया है। मामले में मृतक के स्वजनों के द्वारा जो आवेदन दी जाएगी उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यहां बता दें कि बारुण में हर दो चार दिन पर बालू लदे वाहनों से सड़क हादसे की घटना घट रही है। बावजूद पुलिस इस पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है।

chat bot
आपका साथी