जीटी रोड पर हो सकता है बड़ा हादसा

औरंगाबाद। मदनपुर थाना के रानीकुआं के पास जीटी रोड के झरही नदी पर बने सड़क पर कई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 03:30 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 03:30 PM (IST)
जीटी रोड पर हो सकता है बड़ा हादसा
जीटी रोड पर हो सकता है बड़ा हादसा

औरंगाबाद। मदनपुर थाना के रानीकुआं के पास जीटी रोड के झरही नदी पर बने सड़क पर कई बड़े गड्ढे उभर आए हैं। जीटी रोड पर हवा की रफ्तार में वाहनें दौड़ती है। वाहनों की रफ्तार तेज होने के कारण कोई बड़ी घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। बावजूद विभाग का कुंभकर्णी नींद नहीं खुला है। शायद कोई बड़ी घटना होने का इंतजार किया जा रहा है। आए दिन उभरे गड्ढे में गिरकर वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं। दस नवंबर को उक्त गड्ढे में जाकर दो कार क्षतिग्रस्त हुआ था। वाहन पर बैठे सभी लोग घायल हुए थे। बता दें कि कई माह से जीटी रोड के रानीकुआं के पास पुल पर बने सड़क में कई बड़ा गड्ढा उभर आया है। तेज रफ्तार में चल रही वाहनों को अचानक ब्रेक लगाना महंगा पड़ रहा है। बाइक चालकों के लिए उक्त गड्ढा नुकसानदेह बना है। बाइक चालक गिरकर घायल होते रहते हैं। सब कुछ देखते हुए भी अब तक एनएच के अधिकारियों द्वारा कोई पहल नहीं किया गया है। शायद अधिकारियों की नींद कोई बडी घटना होने से ही खुलेगी। जाप के युवा शक्ति प्रदेश महासचिव सह मुखिया संजय कुमार, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार पाठक, मनोज पाठक ने अविलंब उक्त गड्ढे को बनवाने की मांग किया है। अपने बयान में कहा है कि अगर सड़क को नहीं बनाया गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

chat bot
आपका साथी