चौथे चरण में रफीगंज में 66.8 प्रतिशत पड़े वोट

औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत रफीगंज प्रखंड में बुधवार को चुनाव संपन्न हुआ। 66.8 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने में पुरुषों से महिलाएं आगे रहीं। 63.91 प्रतिशत पुरुष एवं 70.06 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान करीब 18 मतदान केंद्रों पर ईवीएम को बदला गया। करीब एक दर्जन मतदान केंद्रों पर देर शाम तक वोटिग चलती रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:28 PM (IST)
चौथे चरण में रफीगंज में 66.8 प्रतिशत पड़े वोट
चौथे चरण में रफीगंज में 66.8 प्रतिशत पड़े वोट

औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत रफीगंज प्रखंड में बुधवार को चुनाव संपन्न हुआ। 66.8 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने में पुरुषों से महिलाएं आगे रहीं। 63.91 प्रतिशत पुरुष एवं 70.06 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान करीब 18 मतदान केंद्रों पर ईवीएम को बदला गया। करीब एक दर्जन मतदान केंद्रों पर देर शाम तक वोटिग चलती रही।

चुनाव के दौरान मतदान केंद्र संख्या 194 उर्दू मध्य विद्यालय बालक केराप के पास से भोजन एवं प्रचार सामग्री लदी स्कार्पियो को जब्त किया गया है। चुनाव ड्यूटी में तैनात भूमि सरंक्षण के उपनिदेशक सुधीर कुमार राय ने वाहन को जब्त किया है। जब्त वाहन को पुलिस के हवाले किया गया है। हालांकि थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह इस मामले में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दनई स्थित मतदान केंद्र पर मुख्य रास्ते पर जलजमाव से मतदाताओं को वोट देने जाने व आने में काफी परेशानी हुई। भदुकीकला पंचायत के खैरी मुंडला माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 146 पर झारखंड निर्मित शराब की पालीथिन फेंकी हुई देखी गई। हालांकि प्रशासन शराब की बरामदगी से इन्कार करती है।

डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि चौथे चरण का पंचायत चुनाव रफीगंज में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। किसी भी मतदान केंद्र पर कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। न किसी की गिरफ्तारी हुई है न कुछ बरामदगी। बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंधक किए गए थे। वे स्वयं एसपी कांतेश कुमार मिश्र के साथ कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। मतदान कर्मियों से लेकर केंद्र पर तैनात अधिकारियों एवं सुरक्षाबलों को किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने देने का सख्त निर्देश दिया। इधर, एसडीओ विजयंत कुमार, दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपमा सिंह व एसडीपीओ गौतम शरण ओमी समेत अन्य वरीय अधिकारी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए दिनभर बूथों पर जा-जाकर जायजा लेते दिखे।

chat bot
आपका साथी