मैट्रिक में 42 केंद्रों पर 56,180 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से प्रारंभ हो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:16 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:16 PM (IST)
मैट्रिक में 42 केंद्रों पर 56,180 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
मैट्रिक में 42 केंद्रों पर 56,180 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 21 फरवरी से प्रारंभ होगी। विद्यालयों में प्राचार्य के नेतृत्व में परीक्षा की तैयारी की चल रही है। परीक्षा के लिए औरंगाबाद में कुल 20 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 28,437 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पांच केंद्रों पर छात्र एवं 15 केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा देंगी। परीक्षा के लिए तैयारी शुरू हो चुकी हैं। केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षा के लिए केंद्र पर सुविधाएं विकसित की जा रही है। उल्लेखनीय है कि परीक्षा कदाचारमुक्त पूर्ण कराए जाने हेतु प्रशासकीय एवं केंद्राधीक्षक अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। दंडाधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। औरंगाबाद में छात्रों के लिए तय केंद्र

औरंगाबाद में छात्रों के लिए कुल पांच केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 8037 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीएलइंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल रामपुर टोला धनहरा में 2450 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में 1215 एवं द्वितीय पाली में 1235 छात्र शामिल होंगे। संत जेवियर उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 811 व द्वितीय में 816, महेश एकेडमी स्कूल के प्रथम पाली में 639 व द्वितीय में 616, मध्य विद्यालय बभनडीह के प्रथम पाली में 543 व द्वितीय में 578 एवं रामुनी देवी बीएड कालेज के प्रथम पाली में 794 व द्वितीय में 790 परीक्षार्थी देंगे। औरंगाबाद में छात्राओं के लिए तय केंद्र

औरंगाबाद में छात्राओं के लिए कुल 15 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कुल 20,400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम पाली में 10524 एवं द्वितीय पाली में 9625 छात्राएं परीक्षा देंगी। सच्चिदानंद सिन्हा कालेज में 2571 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में 1339 व द्वितीय पाली में 1232 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। रामलखन ¨सह यादव कालेज के प्रथम पाली में 588 व द्वितीय में 584, किशोरी सिन्हा महिला कालेज के प्रथम पाली में 517 व द्वितीय में 502, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कालेज के प्रथम पाली में 588 व द्वितीय में 544, अनुग्रह इंटर स्कूल के प्रथम पाली में 855 व द्वितीय में 887, टाउन इंटर स्कूल के प्रथम पाली में 449 व द्वितीय में 473, राजर्षी विद्यालय मंदिर के प्रथम पाली में 618 व द्वितीय में 616, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्रथम पाली में 986 व द्वितीय में 987, किशोरी सिन्हा उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 476 व द्वितीय में 468, बीएलइंडो एंग्लियन पब्लिक स्कूल के प्रथम पाली में 713 व द्वितीय में 693, मध्य विद्यालय बभनडीह के प्रथम पाली में 543 व द्वितीय में 578, अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रथम पाली में 322 व द्वितीय में 320, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 543 व द्वितीय में 546 एवं अंबिका पब्लिक स्कूल के प्रथम पाली में 1418 व द्वितीय में 1412 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दाउदनगर में 22 केंद्रों पर शामिल होंगे 27,743 परीक्षार्थी

दाउदनगर में मैट्रिक परीक्षा को लेकर कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं। छात्र के लिए 14 एवं छात्राओं के लिए 8 केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर कुल 27743 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दोनों पालियों में 18640 छात्र तथा 10559 छात्राएं परीक्षा देंगी। परीक्षा को ले तैयारी की जा रही है। दाउदनगर में छात्राओं के लिए तय केंद्र

दाउदनगर में छात्राओं के लिए कुल आठ केंद्र चयनित किए गए हैं। आठ केंद्रों पर कुल 9719 छात्राएं परीक्षा देंगी। ज्ञानगंगा इंटर विद्यालय के प्रथम पाली में 1238 व द्वितीय में 1232, मध्य विद्यालय-1 के प्रथम पाली में 388 व द्वितीय में 396, मध्य विद्यालय-2 के प्रथम पाली में 372 व द्वितीय में 380, राष्ट्रीय मध्य विद्यालय के प्रथम पाली में 350 व द्वितीय में 354, महिला कालेज दाउदनगर के प्रथम पाली में 1396 व द्वितीय में 1384, कादरी उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 465 व द्वितीय में 482, मध्य विद्यालय हाता के प्रथम पाली में 268 व द्वितीय में 238 छात्राएं परीक्षा देंगी। दाउदनगर में छात्रों के लिए तय केंद्र

दाउदनगर में छात्रों के लिए कुल 14 केंद्रों का चयन किया गया है। 14 केंद्रों पर कुल 18024 छात्र परीक्षा देंगे। राष्ट्रीय इंटर स्कूल के प्रथम पाली में 1028 व द्वितीय में 1061, अशोक उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 1142 व द्वितीय में 1125, पटेल उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 696 व द्वितीय में 663, कन्या उच्च विद्यालय के प्रथम पाली में 978 व द्वितीय में 985, दाउदनगर कालेज दाउदनगर के प्रथम पाली में 345 व द्वितीय में 357, विवेकानंद मिशन स्कूल के प्रथम पाली में 1234 व द्वितीय में 1236, ज्ञानगंगा इंटर विद्यालय के प्रथम पाली में 325 व द्वितीय में 324, डार्ड स्कूल दाउदनगर के प्रथम पाली में 282 व द्वितीय में 281, मदरसा इस्लामिया के प्रथम पाली में 497 व द्वितीय में 488, ठाकुर मध्य विद्यालय के प्रथम पाली में 326 व द्वितीय में 327, मध्य विद्यालय सिपहा के प्रथम पाली में 288 व द्वितीय में 288, कन्या मध्य विद्यालय के प्रथम में 357 व द्वितीय पाली में 361, भगवान प्रसाद शिवनाथ प्रसाद बीएड कालेज के प्रथम में 1215 व द्वितीय पाली में 1243 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सात केंद्रों को बनाया गया संवेदनशील

कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सात केंद्रों को संवेदनशील बनाया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. अलीम ने बताया कि औरंगाबाद के अनुग्रह सिन्हा मेमोरियल कालेज, राजर्षी विद्या मंदिर, लार्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल, दाउदनगर के राष्ट्रीय इंटर स्कूल, पटेल उच्च विद्यालय, दाउदनगर कालेज दाउदनगर, राष्ट्रीय मध्य विद्यालय को संवेदनशील बनाया गया है। कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त को इसको लेकर खासकर संवेदनशील केंद्रों के केंद्राधीक्षक को विशेष निर्देश दिया गया है। परीक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई गलत करते पकड़ा गया तो उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। चार विद्यालय बना आदर्श केंद्र

शिक्षा विभाग के द्वारा औरंगाबाद एवं दाउदनगर के चार विद्यालयों को आदर्श केंद्र बनाया गया है। डीइओ ने बताया कि औरंगाबाद के कन्या उच्च विद्यालय नदी घाटी व टाउन इंटर विद्यालय एवं दाउदनगर के कादरी इंटर विद्यालय व कादरी मध्य विद्यालय को आदर्श केंद्र बनाया गया है। यहां केवल छात्राएं परीक्षा देंगी। विक्षक से लेकर सभी कर्मी महिला होंगी। इस केंद्र पर विशेष सुविधा मुहैया कराई जाएगी। केंद्र को सजाया जाएगा। दो परीक्षा केंद्र स्थनांतरित

औरंगाबाद शिक्षा के द्वारा बोर्ड द्वारा तय किए गए दो परीक्षा केंद्रों को स्थनांतरित कर दिया गया है। मध्य विद्यालय जसोइया को अभ्यास मध्य विद्यालय शाहपुर एवं दाउदनगर के मध्य विद्यालय सिपहा को विद्या निकेतन दाउदनगर में स्थनांतरित कर दिया गया है। कहा कि जसोइया मध्य विद्यालय में बाउंड्री नहीं है एवं सिपहा मध्य विद्यालय में विवाद के कारण दोनों केंद्रों को स्थनांतरित किया गया है।

chat bot
आपका साथी