उत्तम स्वास्थ्य से ही समृद्ध राष्ट्र का होगा निर्माण: डा. सत्येंद्र

अरवल प्रखंड क्षेत्र के एसबीएएन कॉलेज दरहेटा लारी में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई के द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:53 PM (IST)
उत्तम स्वास्थ्य से ही समृद्ध राष्ट्र का होगा निर्माण: डा. सत्येंद्र
उत्तम स्वास्थ्य से ही समृद्ध राष्ट्र का होगा निर्माण: डा. सत्येंद्र

अरवल: प्रखंड क्षेत्र के एसबीएएन कॉलेज दरहेटा लारी में रविवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनएसएस इकाई के द्वारा वेबिनार का आयोजन किया गया। आयोजित वेबिनार में योग से हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं इस पर विशेष चर्चा की गई। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. सत्येंद्र प्रजापति ने करते हुए योग के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि योग के द्वारा ही आदमी स्वस्थ और ऊर्जावान रह सकता है। उन्होंने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। इसलिए योग जीवन का एक आवश्यक अंग बन गया है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला के नोडल पदाधिकारी डा. शिव प्रसन्न शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है। योग के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। कार्यक्रम में डा. रवि रंजन ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और तकनीकी सहयोग भी किया । वेबिनार में डा राम ध्यान शर्मा , डॉ वीरेंद्र केशव ने कहा कि योग माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग अवश्य करें। आयोजित वेबिनार में इनके अतिरिक्त प्रोफेसर रामेश्वर राय, प्रो अंबुज भूषण गौतम, प्रो विजय कुमार शर्मा, अंबुज कुमार आदि ने भाग लिया। वहीं एनएसएस इकाई के छात्र स्वयंसेवक सत्यजीत प्रकाश, सोनाली कुमारी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी