कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल पैक्स चुनाव को ले डाले जाएंगे वोट

अरवल। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होगा ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:40 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:10 AM (IST)
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल पैक्स चुनाव को ले डाले जाएंगे वोट
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल पैक्स चुनाव को ले डाले जाएंगे वोट

अरवल। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य के चुनाव के लिए मतदान होगा । इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 34 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । वही सुरक्षा के ²ष्टिकोण व भय मुक्त वातावरण में चुनाव संम्पन्न करने के लिये प्रखंड क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटा गया है । दो जोनल और एक सुपर जोनल बनाया गया है जहां से आला अधिकारी मॉनिटरिग करेंगे।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस बार प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों में होने वाले पैक्स चुनाव में 20 हजार 87 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतो में होने वाले पैक्स चुनाव में विभिन्न पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये 35 उम्मीदवार मैदान में डटे है। चुनाव के दौरान सुरक्षा की व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है । सभी बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है जिसपर चार एक का पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहीं सुरक्षा बलों के साथ साथ 12 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है । परदानशीन महिलाओं की पहचान के लिए प्रत्येक बूथों पर महिला कर्मचारी को लगाया गया है । मतगणना के लिए स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय में स्ट्रांग रूम बनाया गया है । मतदान के बाद सभी मतदान पेटी को स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाएगा और वहीं दूसरे दिन इसकी गिनती की जाएगी । बुधवार को सभी मतदान कर्मियों ने आकर अपना योगदान कर लिया है । उन्होंने मतदाताओं से भय मुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील भी की है । उलेखनीय हो कि पैक्स के कार्यकारिणी के 66 उम्मीदवार पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। वही शेष बचे अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार के भाग्य के फैसला के लिए शुक्रवार को मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी