कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित

अरवल। मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनो पाली में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 12:38 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:38 AM (IST)
कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित
कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को किया गया निष्कासित

अरवल। मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को दोनो पाली में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा आयोजित की गई। सभी 12 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के संचालन को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है। मुख्य द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर प्रवेश कराया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर छात्र-छात्राओं का जुत्ता, मफलर, जैकेट आदि सामानों को रखवा दिया गया। सभी परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर के परिधि में धारा-144 लागू किया गया था। परीक्षा केंद्र के आसपास लोगों की भीड़ नहीं लगे इसे लेकर पुलिस प्रशासन के लोग काफी सक्रिय दिखे। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। प्रभारी जिलाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा तथा एसपी उमाशंकर प्रसाद दल बल के साथ कई परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते रहे। इस दौरान उनलोगों ने केंद्राधीक्षकों के साथ ही दंडाधिकारियों को कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया। प्रथम पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 10 हजार 280 परीक्षार्थियों को भाग लेना था लेकिन 10 हजार 120 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके। इस तरह प्रथम पाली की परीक्षा में 159 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में नौ हजार 943 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन नौ हजार 809 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 134 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। जीए उच्च विद्यालय में दो परीक्षार्थी को नकल के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया।

chat bot
आपका साथी