अलग-अलग जगहों पर करंट से दो की मौत

अरवल। जिले में अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में युवक व वृद्ध महिला शामिल हैं। पहली घटना करपी थाना क्षेत्र के पांचू बिगहा व दूसरी घटना बंशी थाना क्षेत्र के कोनी गांव की है। दोनों ही गांवों में मातम पसर गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 11:15 PM (IST)
अलग-अलग जगहों पर करंट से दो की मौत
अलग-अलग जगहों पर करंट से दो की मौत

अरवल। जिले में अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में युवक व वृद्ध महिला शामिल हैं। पहली घटना करपी थाना क्षेत्र के पांचू बिगहा व दूसरी घटना बंशी थाना क्षेत्र के कोनी गांव की है। दोनों ही गांवों में मातम पसर गया है। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की गई जान

करपी थाना क्षेत्र के पांचू बिगहा गांव निवासी रंजन कुमार (25 वर्ष) की मौत शनिवार की रात बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि रात में वह घर से शौच के लिए निकला था। इसी बीच टूट कर गिरे तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने मुआवजा के लिए गुहार लगाई है। भैंस चराने जा रही वृद्धा ने करंट लगने से तोड़ा दम

बंशी थाना क्षेत्र के कोनी गांव निवासी शांति देवी (65 वर्ष) की मौत बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। वह रविवार की सुबह भैंस चराने जा रही थी। रास्ते में बिजली का तार टूट कर लटक रहा था। तार के संपर्क में आते ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही स्वजन वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने सीओ से मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी