पुलिस कर्मी व सिविल सर्जन के चालक के तीन परिजन भी हुए संक्रमित

अरवल। कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच तेजी से कराई जा ही है। इसके तहत सिविल सर्जन के चालक के तीन परिजन का रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। टूनेट प्रभारी डॉ वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि पांच दिन पहले सिविल सर्जन के चालक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 12:32 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:15 AM (IST)
पुलिस कर्मी व सिविल सर्जन के चालक के तीन परिजन भी हुए संक्रमित
पुलिस कर्मी व सिविल सर्जन के चालक के तीन परिजन भी हुए संक्रमित

अरवल। कोरोना वायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच तेजी से कराई जा ही है। इसके तहत सिविल सर्जन के चालक के तीन परिजन का रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। टूनेट प्रभारी डॉ वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि पांच दिन पहले सिविल सर्जन के चालक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिसके कारण परिवार के छह सदस्यों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिसमें से तीन सदस्यों का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है। इसके साथ-साथ तीन पुलिस कर्मियों का रिपोर्ट भी पॉजिटिव आया है। एसपी राजीव रंजन ने बताया कि शहरतेलपा के एक तथा बीएमपी के दो पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी