लंबे दिनों बाद बीआरसी में हुई शिक्षकों की बैठक

अरवल। वंशी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 12:01 AM (IST)
लंबे दिनों बाद बीआरसी में हुई शिक्षकों की बैठक
लंबे दिनों बाद बीआरसी में हुई शिक्षकों की बैठक

अरवल। वंशी प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मोहन चौधरी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई। लंबे समय के बाद इस बीआरसी में बैठक आयोजित की गई थी। अवकाश के बाद आयोजित पहली बैठक में बीईओ श्री चौधरी ने प्रधानाध्यापकों को नियमित विद्यालय का संचालन किए जाने, बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने, रूटीन के अनुसार वर्ग कक्षा का संचालन कराने तथा ओडीएफ के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। कार्यशाला में रूबेला, खसरा से संबंधित विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए सोनभद्र वंशी सूर्यपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने खसरा के लक्षण एवं इसके रोकथाम के उपाय के साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली वैक्सिन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर डीडीओ कमलेश कुमार ने शिक्षकों से अपील किया कि खसरा उन्मूलन अभियान को टास्क के रूप में लेकर सभी शिक्षक काम करें। मासिक गोष्ठी सह कार्यशाला में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ ही बीआरपी रामजनम राय, संगीत श्रीवास्तव, उमेश ¨सह, हीरा लाल ¨सह, राजेश कुमार, बबन यादव तथा परवेज आलम आदि लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी