रहें मुस्तैद ताकि मरीजों को नहीं हो किसी प्रकार की परेशानी

अरवल। सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर उपाधीक्षक डॉ रमण आर्यभट्ट ने कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहने को कहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:42 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 06:35 AM (IST)
रहें मुस्तैद ताकि मरीजों को नहीं हो किसी प्रकार की परेशानी
रहें मुस्तैद ताकि मरीजों को नहीं हो किसी प्रकार की परेशानी

अरवल। सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक कर उपाधीक्षक डॉ रमण आर्यभट्ट ने कर्मियों को ड्यूटी के दौरान मुस्तैद रहने को कहा। दरअसल भीषण गर्मी व लू के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सरकार के निर्देश पर सभी चिकित्सकों की छुट्टी रद कर दी गई है। सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लू की दवाएं उपलब्ध करा दी गई है। मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इसी बाबत सदर अस्पताल में कर्मियों के साथ भी बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक ने कहा कि गर्मी और लू के बारे में सभी लोगों को जानकारी है। जब कभी भी अस्पताल में इस प्रकार के मरीज आए तो उनके इलाज में तत्परता दिखाएं। उन्हें ऐसा लगे कि उनके इलाज को लेकर अस्पताल के चिकित्सक से लेकर सभी कर्मी मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों के हितों की अनदेखी न की जाए। सरकार द्वारा जो भी संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं उसका लाभ पीड़ितों को पहुंचाएं। उपाधीक्षक ने सभी एएनएम को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अत्याधिक गर्मी पड़ने के कारण सरकार अस्पताल में सुविधा भी बढ़ा रही है। बैठक में अस्पताल प्रबंधक मो. रिजवान, केयर इंडिया के राहुल कुमार, मुनी जी तथा विनित कुमार के अलावा सभी कर्मी एवं एएनएम मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी