सब्जी मंडियों में एसपी ने उपलब्ध कराया मास्क

अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन द्वारा मुख्यालय शहर के सब्जी बाजार तथा प्रसादी इंग्लिश के सभी ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:44 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:44 PM (IST)
सब्जी मंडियों में एसपी ने उपलब्ध कराया मास्क
सब्जी मंडियों में एसपी ने उपलब्ध कराया मास्क

अरवल

पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन द्वारा मुख्यालय शहर के सब्जी बाजार तथा प्रसादी इंग्लिश के सभी विक्रेताओं के बीच मास्क का वितरण किया गया। मास्क वितरण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हम आप लोग को मास्क दे रहे हैं। इसका नियमित प्रयोग करेंगे। जो मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे, उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सब्जी विक्रेता शारीरिक बनाकर सब्जी का बिक्री करें एवं नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें। कोरोना बहुत तेजी से फैला है, जिसे रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है जिसे पालन करना हम सबका कर्तव्य है। यह काम सभी लोगों के सहयोग से ही कोरोना जैसे महामारी को पराजित किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करें। निर्धारित समय के अनुसार ही दुकान खोलें एवं बंद करें,नहीं तो कार्रवाई भी किया जाएगा।बिना मास्क के घर से नहीं निकले। सभी लोग घर में रहे, जब अति आवश्यक कार्य हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले और काम करके पुन: घर पर वापस जाय। लॉकडाउन के कारण कोरोना के नए केस में काफी गिरावट आया है। इसी प्रकार आगे भी हम सभी मिलकर लॉकडाउन को पूरी तरह से सफल बनाने में सहयोग करेंगे। जो लोग बेवजह रोड पर घूमते और मास्क के बगैर पकड़े जाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा। इस मौके पर सदर थानाध्यक्ष शंभू पासवान के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

10 एपीएचसी में प्रारंभ हुई अतिरिक्त ओपीडी सेवा

जागरण संवाददाता, जहानाबाद

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सदर अस्पताल में जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर अतिरिक्त ओपीडी प्रारंभ किया गया। ओपीडी में जेनरल,मेडिसिन, पेडियैटरिक्स, डेंटल, ऑर्थो, गाईनी,नेत्र, ईएनटी जैसे स्पेशेलाइजड चिकित्सा को प्रारंभ किया गया है। एपीएचसी बंधुगंज, मुरगावं, भारथु, डेढसैईया, कल्पा, धराउत, भेलावर, टेहटा, कसवां, पंडौल तथा रामगढ़ के अलावा यूपीएचसी एरकी को भी पुन: खोला गया है। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि उक्त सभी एपीएचसी तथा यूपीएचसी में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे ताकि उक्त पंचायत के लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने लोगों अपील करते हुए कहा कि चिकित्सा संबंधित सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी