सोन नगर ने अरवल क्रिकेट टीम को पछाड़ा

अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में सोमवार को ग्यारह स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गय।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:59 AM (IST)
सोन नगर ने अरवल क्रिकेट टीम को पछाड़ा
सोन नगर ने अरवल क्रिकेट टीम को पछाड़ा

अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में सोमवार को ग्यारह स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा फाइनल टूर्नामेंट का आयोजन किया गय। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी,पुलिस कप्तान उमाशंकर प्रसाद ,अभियान एसपी अयोध्या ¨सह एवं डीएसपी शैलेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। आज के युवा शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। क्योंकि प्रतिभा छिपाने से छिपती नहीं है और व्यक्ति के अंदर हुनर है तो उसे सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर समरसत्ता का भाव भी पैदा होता है । एसपी ने कहा कि आने वाले दिनों में इस इलाके से भी बेहतर खिलाड़ी राज्य तथा देश स्तर पर जाएंगे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। इस तरह के आयोजन बच्चों तथा युवाओं में खेल के प्रति जिज्ञासा को बढ़ाने का काम कर रहा है।इस दौरान सोन नगर क्रिकेट टीम बनाम अरवल टीम के बीच मैच खेला गया। मैदान से मैच का पूरा आनंद उठाने के लिए सैकड़ों की संख्या में दर्शकों की भीड़ जमी थी।अरवल की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 139 रन का स्कोर खड़ा किया। इस भारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोननगर की टीम ने 3 विकेट रहते हुए 140 रन बनाकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। मैच के विजेता व उपविजेता टीम को जहानाबाद के जिप अध्यक्ष आभा देवी द्वारा नगद इनाम और शील्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर गोल्डन खान ,¨डपल यादव, राजा खान,मारूफ खान ,जावेद खान , सद्दाम खान ,बबलू खान गोलू खान साबिर खान ,अरशद खान,मनोज यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी