श्रीकृष्ण हैं सबके पालनहार

अरवल प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदंबा मंदिर के प्रांगण में कथा सुना रहे वेंकटेश्वर धाम हुलासगंज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:06 AM (IST)
श्रीकृष्ण हैं सबके पालनहार
श्रीकृष्ण हैं सबके पालनहार

अरवल

प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदंबा मंदिर के प्रांगण में कथा सुना रहे वेंकटेश्वर धाम हुलासगंज के आचार्य ईश्वर दयाल जी ने कहा कि श्रीकृष्ण सबके पालनहार हैं।इनकी भक्ति में लीन भक्तों को साक्षात काल भी कुछ नही बिगाड़ सकता।तीनो लोक के स्वामी सनातन धर्म एवं समस्त जीवों के रक्षक हैं।संसार मे अधर्म के बढ़ने पर भिन्न भिन्न रूपों में अवतार लेते हैं।त्रेताकाल मे असुरों के बढ़ते अत्याचार को समाप्त करने के लिए राम के रूप में तो द्वापर में कंस के कारागार में श्रीकृष्ण के रूप में जन्म लेकर मनुष्यो की मर्यादा का चित्रण किया।उन्होंने राम और कृष्ण के काल्पनिक बताने वालों पर जमकर प्रहार किया,और पूछा कि लोग अपने पांच-छह पीढ़ी ऊपर के लोगों को तो नही देखते फिर बनसावली में उन्हें अपने पूर्वज मान लेते हैं,क्योकि अपने माता,पिता,दादा से उनके बारे में सुनते हैं ।इसप्रकार श्रीराम एवं श्रीकृष्ण के बारे में सुनकर ही महिमा को समझना चाहिए।वर्तमान समय मे चुनावी माह होने के कारण कथावाचक ने माता के भक्तों को मतदान के महत्व को भी समझाया।उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां हर किसी को चुनाव में खड़े होने एवं मतदान करने का एकसमान अधिकार है।देश की प्रगति एवं सामरिक ²ष्टि से मजबूत होने के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना जरूरी है।उन्होंने वोट को पैसे से बेचने वालों को देश के लिए खतरनाक बताया।इधर सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉ ज्योति ने श्रीकृष्ण एवं वासुदेव की झांकी बनाकर लोगों के दरवाजे दरवाजे कृष्ण के जन्म स्वरूप का दर्शन कराया।डॉ ज्योति ने कहा कि इसबार लोगों को भीड़ भाड़ में जाने की जरूरत नही है,इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रत्येक लोगों के घर बैठे ही दुर्गा देवी सहित अन्य पूजा विधानों का दर्शन करने की कोशिश की जा रही है।डॉ ज्योति ने मंदिर परिसर में कोरोना वायरस एवं सेनिटाइजर के बीच युद्ध की पेंटिग भी बनाई।

chat bot
आपका साथी